9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा के झुमरीतिलैया में आर्मी जवान ने नाबालिग का किया यौन शोषण, शादी का दिया था झांसा, मामला दर्ज

Jharkhand Crime News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के करमा पूतो निवासी करीब 18 वर्षीय नाबालिग लड़की ने तिलैया बस्ती वार्ड नंबर दो निवासी 25 वर्षीय अनुराग कुमार पिता नंद किशोर यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. आरोपी युवक आर्मी (भारतीय थल सेना) में पदस्थापित है. वह लंबे समय से नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था. हाल में उसने शादी से सीधे इंकार कर दिया, जबकि पूरे मामले की जानकारी उसके पूरे परिवार को थी.

Jharkhand Crime News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के करमा पूतो निवासी करीब 18 वर्षीय नाबालिग लड़की ने तिलैया बस्ती वार्ड नंबर दो निवासी 25 वर्षीय अनुराग कुमार पिता नंद किशोर यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. आरोपी युवक आर्मी (भारतीय थल सेना) में पदस्थापित है. वह लंबे समय से नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था. हाल में उसने शादी से सीधे इंकार कर दिया, जबकि पूरे मामले की जानकारी उसके पूरे परिवार को थी.

शादी से इंकार करने पर अब जाकर नाबालिग ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मैं अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान पड़ोसी अनुराग कुमार जो भारतीय थल सेना में पदस्थापित है से जान पहचान हुई. अनुराग मार्च 2019 में छुट्टी लेकर अपने घर आया था. इसी बीच एक दिन रास्ते में उससे मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान उसने मेरा मोबाइल नंबर मांगा, तो मैंने अपने मामा के घर का मोबाइल नंबर दे दिया. इसके बाद मोबाइल पर बातचीत होने लगी.

जब मैं मामा के घर होती थी तब मामा के घर के मोबाइल नंबर पर तथा जब मैं अपने घर में होती थी तो मेरे घर के नंबर पर बातचीत करने लगा. इस दौरान उसने अप्रैल 2019 में अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने की बात कही. अनुराग के प्रस्ताव को मैंने स्वीकार कर लिया. महीनों बातचीत का दौर चलता रहा.

Also Read: कोडरमा के दिबौर घाटी में 3 वाहनों के बीच टक्कर, 2 लोगों की मौत, 7 घायल

आवेदन में बताया कि अगस्त 2019 में वह छुट्टी में अपने घर तिलैया बस्ती आया तथा मुझे अड्डी बंगला स्थित कुमार इंस्टीच्यूट कोचिंग सेंटर में बुलाया. वहां मेरे व उसके अलावे कोई नहीं था. इस सेंटर के संचालक अनुराग के बडे भाई अरविंद कुमार व मझंला भाई आनंद कुमार यादव हैं. कोचिंग सेंटर में एकांत का लाभ उठाते हुए अनुराग ने मेरे साथ गलत हरकत की और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया, तो अनुराग ने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैं तुम्हारे साथ शादी करूंगा.

इस रिश्ते के बारे में मैंने अपने घर में सबको बता दिया है और मेरे घर वाले भी शादी के लिए राजी हैं. इसके बाद अनुराग ने शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके अलावा उसने अगस्त 2019 में अलग-अलग दिन चार बार इस कोचिंग सेंटर में बुलाकर मेरा यौन शोषण किया. सितंबर में वह अपने ड्यूटी पर चला गया. नवंबर में उसने अपनी बहन, मां व भाई से कांफ्रेंस कॉल से बात करायी. बातचीत में उसके परिजनों ने भी शादी का आश्वासन दिया.

छुट्टी से आकर करता था यौन शोषण

पीड़िता ने आवेदन में आगे कहा है कि दिसंबर 2019 में अनुराग फिर छुट्टी लेकर अपने घर आया. मुझे उसी कोचिंग सेंटर में अलग-अलग दिन बुलाकर मेरे साथ पांच बार शारीरिक संबंध बनाया. जब मैंने शादी की बात की तब उसने पुन: आश्वासन दिया. मार्च 2020 में अनुराग पुन: वापस आया और इसी कोचिंग सेंटर में मुझे बुलाकर कई बार यौन शोषण किया. इस दौरान उसने मोबाइल भी भेंट किया. सितंबर 2020 में वह पुन: वापस आया और उसकी कोचिंग सेंटर में बुलाकर कई बार यौन शोषण किया.

Also Read: इनसे सीखें : जंगल और पहाड़ी के बीच बसे गिरिडीह के 4 गांव अब तक कोरोना संक्रमण से अछूता, जानें ग्रामीणों ने क्या अपनाये नियम

उसने 17 मार्च 2021 को शादी करने से इंकार कर दिया. 21 मार्च को अनुराग छुट्टी लेकर घर आया और एक अप्रैल को मुझे तिलैया बाजार बुलाया. यहां से मुझे लेकर वह तिलैया डैम पहुंचा और फिर से शादी का झांसा देकर बीच जंगल में यौन शोषण किया. दो अप्रैल को मुझे कार से लेकर चौपारण वाले रास्ते में गया और फिर से शारीरिक संबंध बनाया. उसने कहा कि मेरे घर वाले किसी बात को लेकर नाराज हो गये हैं. मैं तुमसे शादी कर लूंगा.

तीन अप्रैल को फिर उसने शादी से इंकार कर दिया. चार अप्रैल को मैं अनुराग के घर पहुंची और अनुराग से शादी का आग्रह करने लगी, तो अनुराग के साथ ही इनके पिता नंदकिशोर यादव, मां सुशीला देवी, बड़े भाई अरविंद कुमार, मंझले भाई आनंद यादव, बहन शृंखला कुमारी ने गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की व मारपीट की.

अनुराग ने कहा कि तुम्हें जो करना है सो करो हम शादी नहीं करेंगे. ज्यादा परेशान करोगी तो अब तक का ऑडियो क्लिप व व्टास्अप चैट को वायरल कर दूंगा. उसके परिजनों ने धमकी दी कि अुनराग से उसकी शादी किसी कीमत पर नहीं होगी. पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कर उसे इंसाफ दिलायी जाये.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : हजारीबाग के दारू में कोरोना संक्रमण से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 14 दिन में एक ही आंगन से उठे पति, पत्नी और पिता की अर्थी

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel