18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Annapurna Jayanti 2022: कल है अन्नपूर्णा जयंती, ऐसे करें पूजा, जानें महत्व, मिलेगा शुभफल

Annapurna Jayanti 2022 Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance: इस साल अन्नपूर्णा जयंती 8 दिसंबर के दिन मनाई जाएगी. अन्नपूर्णा जयंती मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा पर अपने भक्तों को सुखसौभाग्य प्रदान करने वाली देवी अन्नपूर्णा की पूजा हर्ष और उल्लास के साथ की जाती है.

Annapurna Jayanti 2022 Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance:  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अन्नपूर्णा जयंती मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पड़ती है. इस दिन मां अन्नपूर्णा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि प्राप्ति होने की मान्यता है. यहां जानें अन्नपूर्णा जयंती की पूजा विधि, महत्व और पूजा विधि

अन्नपूर्णा जयंती 2022 मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि आरंभ: 7 दिसंबर, प्रातः 08:01 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 8 दिसंबर प्रातः 9.37 पर
अन्नपूर्णा जयंती 8 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी

अन्नपूर्णा जयंती 2022 पूजा विधि (Annapurna Jayanti 2022 Puja Vidhi)

  • सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें

  • किचन की अच्छे से सफाई कर गंगा जल से शुद्ध करें

  • लाल कपड़े पर अन्नपूर्णा की तस्वीर रखें

  • तस्वीर पर तिलक लगाएं और फूल चढ़ाएं

  • चूल्हें पर रोली, हल्दी, अक्षत लगाएं

  • धूप और दीप लगाकर पूजा करें

  • मां पार्वती और भगवान शिव की भी पूजा करें

  • पूजा के बाद सबसे पहले चावल की खीर बनाएं

अन्नपूर्णा मन्त्र

अन्नपूर्णे सदा पूर्णे शंकरप्राणवल्लभे ।
ज्ञानवैराग्यसिद्ध्य भिक्षां देहि च पार्वति ।।

अन्नपूर्णा जयंती के दिन क्या करें

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यह दिन बहुत पवित्र माना जाता है. इस दिन रसोई घर को साफ-सुथरा कर गंगाजल से शुद्ध करें. इसके साथ ही चूल्हे, स्टोव, गैस आदि की भी पूजा करें. अन्नपूर्णा जयंती के दिन अन्न का दान करने से देवी अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं. इस दिन लाल, पीला और सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. अन्नपूर्णा माता की पूजा सुबह ब्रह्म मुहूर्त और संध्याकाल में ही करें.

अन्नपूर्णा जयंती पर न करें

ये काम ज्योतिष शास्त्र के अुसार अन्नपूर्णा जयंती पर रसोई घर को गंदा न रखें. अन्नपूर्णा मां की पूजा करते समय उन्हें भूलकर भी दुर्वा अर्पित न करें. इस दिन नमक वाला भोजन करने की भी मानही है. ज्योतिष अनुसार अन्नपूर्णा जयंती पर रसोई में मांसमदिरा या तामसिक भोजन नहीं बनाएं. इस दिन भूलकर भी अन्न की बर्बादी न करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel