21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Annapurna Jayanti 2021: अन्नपूर्णा माता की पूजा से घर में रहती है सुख-समृद्धि, जानें पूजा विधि, कथा

Annapurna Jayanti 2021: माता अन्नपूर्णा के जन्म दिन को अन्नपूर्णा जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस साल यह 19 दिसम्बर 2021 को मनाया जायेगा.

Annapurna Jayanti 2021: हर साल मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है. अन्नपूर्णा जयंती माता पार्वती को समर्पित है. इस साल अन्नपूर्णा जयंती 19 दिसंबर को मनाया जाएगा. मान्यता के अनुसार एक बार धरती पर अन्न की कमी होने पर प्राणी अन्न के लिए तरसने लगे थे.

अन्नपूर्णा जयंती के दिन घर की रसोई को धो कर स्वच्छ किया जाता है. घर के चूल्हे को धोकर उसकी पूजा की जाती है. साफ-सफाई के बाद घर की रसोई घर को गुलाब जल, गंगा जल से शुद्ध किया जाता हैं. इस दिन माता गौरी, माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस पूजा का उद्देश्य लोगों को अन्न का महत्व समझाना है.

अन्नपूर्णा जयंती पूजा विधि

  • अन्नपूर्णा जयंती के दिन सूर्योदय के समय उठकर स्नान करके पूजा का स्थान और रसोई को अच्छी तरह से साफ कर लें.

  • साफ-सफाई के बाद गंगाजल का छिड़काव करें.

  • अब हल्दी, कुमकुम, अक्षत, पुष्प आदि से रसोई के चूल्हे की पूजा करें

  • माता अन्नापूर्णा की प्रतिमा को किसी चौकी पर स्थापित करें और एक सूत का धागा लेकर उसमें 17 गांठें लगा दें.

  • अब उस धागे पर चंदन और कुमकुम लगाकर मां अन्नपूर्णा की तस्वीर के सामने रखें और 10 दूर्वा और दस अक्षत अर्पित करें.

  • अन्नपूर्णा देवी की कथा पढ़ें, इसके बाद माता से अपनी भूल की क्षमा याचना करें और परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करें.

  • अब सूत के धागे को घर के पुरुषों के दाएं हाथ में और महिलाओं के बाएं हाथ की कलाई पर बांधे.

  • पूजन के बाद किसी गरीब को अन्न का दान जरूर करें.

Also Read: Vivah Muhurat 2022 : नए साल में विवाह के लिए जनवरी से दिसंबर तक अनगिनत शुभ मुहूर्त हैं, देखें लिस्ट

अन्नपूर्णा जयंती कथा

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार काशी में अकाल पड़ गया और लोग भुख से परेशान हो गए. ऐसे में भगवान शिव ने लोगों का पेट भरने के लिए माता अन्नपूर्णा से मदद मांगी. तब माता ने भगवान शंकर को वचन दिया कि काशी में कभी भी कोई भूखा नहीं सोएगा. ऐसी मान्यता है कि काशी में आने वाले हर किसी को माता के आशीर्वाद से अन्न प्राप्त होता है और कोई भी भुखा नहीं रहता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel