ePaper

Animal से लेकर Jawan तक, बिना कट के OTT पर रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्में, अभी करें एंजॉय

24 Jan, 2024 3:52 pm
विज्ञापन
Animal से लेकर Jawan तक, बिना कट के OTT पर रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्में, अभी करें एंजॉय

अगर आप भी देखना चाहते हैं एनिमल और जवान जैसी फिल्मों को बिना किसी कट के यानि की उन सभी सीन्स के साथ जो सिनेमाघरों में नहीं दिखाए गए थे, तो हो जाइए तैयार क्योंकि इन शानदार फिल्मों के एक्सटेंडेड वर्जन औटीटी पर आ चुके हैं.

विज्ञापन
undefined

फिल्मों में कई बार ऐसा होता ही कि किसी वजह से कुछ सीन हटा दिए जाते हैं, लेकिन ओटीटी में वो फिल्में बिना कट के दिखाई जाती हैं. बात करें अगर रणबीर कपूर के एनिमल की तो ये फिल्म विवादों से काफी ज्यादा घिरी हुई थी और इस वजह से इस फिल्म के कई सीन्स को हटाना पड़ा था, लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है और आप पूरी फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ कुछ अन्य फिल्में भी हैं, जिन्हें आप बिना किसी कट के ओटीटी पर देख सकते हैं, ये है उनकी एक लिस्ट.

undefined

एनिमल

संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित एनिमल साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही. इस मूवी में रणबीर कपूर , रश्मिता मांडना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में मौजूद थे .

undefined

विवादों में रहने के बावजूद संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने विश्वभर में करीब 917 करोड़ की कमाई की. लोगों को इस फिल्म के डिलीट सीन्स देखने का बेहद ही इंतजार था और अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. ये फिल्म 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो कर ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करेगी.

undefined

जवान

सितंबर में आई एटली कुमार की निर्देशित जवान शाहरुख खान की 2023 की सबसे सक्सेसफुल फिल्म रही. जिसने पठान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1100 करोड़ की शानदार कमाई की. ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है.

undefined

हालांकि डायरेक्टर ने खुलासा करते हुए ये बताया था कि जवान फिल्म के कई सीन्स काट दिए गए थे और जो फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन होगा उसमें संजय दत्त भी नजर आएंगे. इस मूवी को एसआरके के जन्मदिन के अवसर पर बिना किसी कट के नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.

undefined

ब्रह्मास्त्र

2022 में आई अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र एक बेहतरीन एक्शन एडवेंचर थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में मौजूद हैं. डायरेक्टर ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने इस मूवी के ओटीटी वर्जन में कई बदलाव किए हैं जिससे ये और भी बेहतर बन गई है.

undefined

फिल्म के पहले रिलीज में वीएफएक्स का बेहतरीन इस्तेमाल दिखाया गया है, और इस नए वर्जन में उन इफेक्ट्स को और साउंड को और बेहतरीन रूप से प्रस्तुत किया गया है.इसे आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

undefined

जस्टिस लीग

जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग अब तक की सबसे बेहतरीन सुपरहीरो मूवीज में से एक है. इस फिल्म ने आते के साथ ही दुनियाभर में अपना जलवा बिखेर दिया था. अब फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया है जिसके बाद इसकी ड्यूरेशन काफी बढ़ गई है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

undefined

स्पाइडर मैन ना वे होम (Spider Man: No Way Home)

मार्वल की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम एक बार नहीं बल्कि दो बार बड़े परदे पर रिलीज की गई थी. ये अब तक की सबसे बेहतरीन स्पाइडर मैन फिल्म मानी जाती है. मूवी के डायरेक्टर ने लगभग 11 मिनट की फुटेज डालकर इसके ओटीटी वर्जन को और भी खास बनाया है. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.

Also Read: Animal OTT Release: रणबीर कपूर की फिल्म कब ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें टाइम और डेट
विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें