14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में इलाजरत राजेंद्र साहू के निधन से गुस्साये लोगों ने बालूमाथ में सड़क किया जाम, फूंके वाहन

रांची में इलाजरत लातेहार के कोयला कारोबारी सह बीजेपी नेता राजेंद्र प्रसाद साहू का सोमवार को निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही लातेहार के बालूमाथ में लोग उग्र हो उठे. इस दौरान एक वाहन को फूंक दिया, वहीं सड़क जाम भी कर दिया.

Jharkhand News: अमन साव गैंग के गुर्गों की गोली से घायल कोयला कारोबारी सह बीजेपी नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की सोमवार को रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उन्हें शनिवार की शाम बालूमाथ में अपराधियों ने तीन गोली मारी थी. उधर, उनकी मौत की खबर मिलते ही लातेहार के बालूमाथ में लोग उग्र हो उठे. उन्होंने हत्याकांड में शामिल एक संदिग्ध का स्काॅर्पियो फूंक दिया. लोगों का कहना था कि इस व्यक्ति ने ही शूटरों को अपने घर में पनाह दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझायी. दूसरी ओर, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह पांच बजे से ही नेशनल हाइवे -99 समेत थाना चौक, मुरपा मोड़, टमटमटोला, ओवरब्रिज, बालूमाथ रेलवे साइडिंग समेत कई स्थानों पर सड़क जाम कर दिया.

मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार

इसके अलावा बारियातू, हेरहंज, लातेहार, चतरा समेत कई स्थानों से भारी संख्या में उनके समर्थक बालूमाथ पहुंच गये. लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर दी. कई समर्थक थाना के सामने सड़क जाम कर धरना पर बैठ गये. जाम की सूचना मिलते ही लातेहार एसपी अंजनी अंजन, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, लातेहार डीएसपी संतोष मिश्रा, बालूमाथ इंस्पेक्टर शशि रंजन समेत कई थानों की पुलिस जामस्थल पर पहुंची. इस मौके पर लोगों ने एसपी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सजा दिलाने, हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, परिजनों को सुरक्षा देने, राजेंद्र प्रसाद साहू को शहीद का दर्जा देते हुए मुख्य चौराहे पर प्रतिमा स्थापित करने, बालूमाथ में सभी गृहस्वामियों को किरायेदार रखने से पूर्व थाना में सत्यापन कराने की मांग शामिल है. स्वर्गीय राजेंद्र साहू की देर शाम शव यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. मुक्ति धाम परिसर में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read: कोयला व्यापारी व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को अपराधियों ने मारी तीन गोली

एसआईटी गठित, जल्द होगा खुलासा

इस दौरान एसपी श्री अंजन ने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर लिया गया है. इसका नेतृत्व एसडीपीओ बालूमाथ कर रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. घटना में शामिल शूटर, साजिशकर्ता व संरक्षणकर्ता को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा.

सांसद समेत अन्य लोग पहुंचे बालूमाथ

घटना की जानकारी के बाद चतरा सांसद सुनील सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव, विधायक बैजनाथ राम, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह, तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी समेत कई लोग उनके घर पहुंचे. उक्त लोगों ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Also Read: झारखंड: कोयला व्यवसायी राजेंद्र साहू पर हमले के खिलाफ बाजार बंद, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध मार्च

बार-बार बेहोश हो जा रही थी दिवंगत राजेंद्र साहू की पत्नी

बालूमाथ निवासी बीजेपी नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जैसे ही उनका शव बालूमाथ स्थित पैतृक स्थान पहुंचा. परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. दिवंगत साहू के एक पुत्र रोशन कुमार व तीन पुत्री राधिका कुमारी, पूजा कुमारी व मुन्नी कुमारी के अलावे पत्नी अनीता देवी बेसुध थी. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. स्वास्थ्य कर्मी की टीम बुलाकर उनका उपचार कराया गया. उनके शव यात्रा में राजेंद्र साहू अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा राजेंद्र साहू तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगे. इस दौरान पुलिस मुस्तैद थी. इससे पूर्व अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था.

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

इधर, राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या के विरोध में तेली समाज ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित थाना चौक के पास सड़क जाम किया. वे राजेंद्र प्रसाद साहू के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस मौके पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद ने कहा कि झारखंड में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है. अपराधी दिन-दहाड़े गोली मारकर फरार हो जाते हैं और पुलिस उनको पकड़ नहीं पाती है. घटना के 36 घंटे बीत गये हैं, लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है. सड़क जाम की सूचना मिलने पर सीओ रुद्र प्रताप और थाना प्रभारी आशुतोष कुमार जामस्थल पर पहुंचे. मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद जाम हटा लिया गया. इस अवसर पर गोविंद प्रसाद, तेली साहू महासभा के युवा प्रमंडलीय अध्यक्ष विशाल चंद्र साहू, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, भाजपा नेता दिलीप कुमार, राकेश दुबे, मुकेश पांडेय, मनोज प्रसाद, राजू रंजन प्रसाद, आदित्य प्रसाद, संदीप कुमार, ओमप्रकाश प्रसाद, रंजीत प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, मुरारी प्रसाद, पंचम प्रसाद, रामदेव प्रसाद, छोटू प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, राजू प्रसाद आदि मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में जुआ खेलते स्कूल मैनेजर सहित आठ गिरफ्तार

अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग हुए शामिल

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू के अंतिम संस्कार में लातेहार जिला मुख्यालय से काफी संख्या में लोग शामिल हुए. अंतिम संस्कार के मौके पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद, राजू रंजन प्रसाद, गोविंद प्रसाद अधिवक्ता सुनील कुमार, लोकहित अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य प्रसाद, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार दिलीप, रामदेव प्रसाद आदि मौजूद थे. पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू के निधन पर लोकहित अधिकार पार्टी के माको स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदित्य प्रसाद ने की. मौके पर दो मिनट मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें