24.2 C
Ranchi
Advertisement

कोरोना से ठीक होने के बाद सेट पर लौटे अमिताभ बच्चन, प्रशंसकों के लिए लिखी ये खास बात

अमिताभ बच्चन (79) ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी. वह 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित से पाए गए थे. अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘‘काम पर लौट आया हूं... आपकी दुआओं से...कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया... नौ दिन का आइसोलेशन खत्म... जबकि सात दिन ही अनिवार्य है.''

महानायक अमिताभ बच्चन नौ दिन आइसोलेशन में बिताने के बाद आखिरकार काम पर लौट आए हैं. 79 वर्षीय अभिनेता ने दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर हैं कि वो ठीक हो गये हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह काम पर लौटने के बारे में ताजा अपडेट साझा किया. उन्होंने बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और काम पर लौट आए हैं.

काम पर लौट आया हूं

अमिताभ बच्चन (79) ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी. वह 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित से पाए गए थे. अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘‘काम पर लौट आया हूं… आपकी दुआओं से…कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया… नौ दिन का आइसोलेशन खत्म… जबकि सात दिन ही अनिवार्य है.” अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया. अमिताभ जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. बता दें कि, वर्तमान में क्विज रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्में

वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संग दिखेंगे. वो रश्मिका मंदाना के साथ गुडबाय और प्रभास और कृति सनोन के साथ प्रोजेक्ट के में दिखाई देंगे. इसके अलावा महानायक इस समय कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 को भी होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में ‘ऊंचाई’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा था, हमारी आने वाली राजश्री फिल्म ऊंचाई के पहले दृश्य के साथ #FriendshipDay मनाएं. मेरे साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा पर. यह फिल्म 11.11.22 को आपके नजदीकी थिएटर में होगी. तस्वीर में अनुपम खेर और बोमन ईरानी को अमिताभ बच्चन संग हिमालय पर ट्रैकिंग करते हुए दिखाया गया है.

Also Read: ‘दिल्ली क्राइम 2’ के निर्देशक तनुज चोपड़ा ने वेब सीरीज को लेकर किया खुलासा, बोले- यह एक बड़ा सवाल है
ऊंचाई में दिखेंगे ये स्टार्स

11 नवम्बर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार ऊंचाई फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे उम्दा सितारों के अद्भुत अभिनय का सफर दर्शकों को देखने मिलेगा, इतना ही नहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक बहुत ही खास रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी इस फिल्म में खास किरदार में नजर आयेंगे.

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub