10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Abhishek Bachchan के सरनेम को फैन ने लिखा गलत, Amitabh Bachchan ने कुछ इस तरह ली चुटकी

अमिताभ बच्‍चन ने एक यूजर द्वारा अभिषेक बच्‍चन के सरनेम को गलत लिखे जाने पर उसे काफी मजेदार तरीके से सुधारा. एक्टर का ट्वीट वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) अक्सर फैंस के ट्वीट का जवाब देते रहते हैं. इस बार भी बिग बी ने एक ट्विटर यूजर को मजेदार जवाब दिया है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये पोस्ट उनके बेटे अभिषेक बच्चन से जुड़ा है. कुछ दिन पहले ही अभिषेक की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ रिलीज हुई है.

दरअसल, अमिताभ बच्‍चन ने अपने ट्विटर पर एक यूजर का पोस्ट शेयर किया है. इसमें ट्विटर पर एक फैन ने अभिषेक के चरित्र बॉब बिस्वास का एक कार्टून संस्करण शेयर किया. लेकिन इसमें बिग बी ने यूजर द्वारा बच्चन सरनेम में वर्तनी की गलती की ओर इशारा करते हुए उसे सही किया है.

पोस्ट शेयर कर वो यूजर ने कैप्शन में लिखा, बॉब बिस्वास को देखने के बाद मैं खुद को रोक नहीं सका. यहां मेरी पीढ़ी के सबसे मेहनती और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक के लिए मेरा कार्टून आर्ट है. इसे शेयर कर बिग बी ने लिखा, धन्यवाद … एरर इट्स BACHCHAN है. दरअसल, उस यूजर ने अपने पोस्टर में Abhishek Bacchan’ लिखा था और इसे ही एक्टर ने सही किया.

Also Read: ब्रेकअप की खबरों के बीच अरुणिता कांजीलाल का हाथ पकड़े दिखे पवनदीप राजन, VIDEO VIRAL

वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का ट्रेलर पोस्ट किया कर लिखा था, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं! गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ 3 दिसंबर 2021 को Zee5 पर रिलीज हुआ था. फिल्म में एक्टर की पत्नी का रोल चित्रांगदा सिंह ने निभाया था. फिल्म को दर्शकों से मिला- जुला रिएक्शन मिल रहा है. अभिषेक इसमें बॉब का रोल निभा रहे है, जो कोमा से बाहर आने के बाद अपने अतीत को भूल चुका है. जैसे ही उसे सबकुछ याद आता है, उसे गिल्टी फील होने लगता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel