ePaper

Ranbir-Alia Wedding Updates: रणबीर कपूर की बैचलर पार्टी ये सेलेब्स लगाएंगे चार-चांद, जानें गेस्ट लिस्ट

5 Apr, 2022 12:23 pm
विज्ञापन
Ranbir-Alia Wedding Updates: रणबीर कपूर की बैचलर पार्टी ये सेलेब्स लगाएंगे चार-चांद, जानें गेस्ट लिस्ट

Ranbir-Alia Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर कहा जा रहा था वो राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगे. लेकिन शादी मुंबई के चेंबूर स्थित आरके हाउस में होगी. उनकी बैचलर पार्टी में उनके कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

विज्ञापन

Ranbir Kapoor bachelor party guest list: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर की शादी को लेकर कई अपडेट्स आ रहे हैं. हालांकि कपल ने खुद से कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों इसी महीने की 17 अप्रैल को सात फेरे लेने वाले है. आलिया और रणबीर आरके हाउस में शादी करेंगे. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो, रणबीर अपनी शादी से पहले एक ग्रैंड बैचलर पार्टी होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर कहा जा रहा था वो राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगे. लेकिन शादी मुंबई के चेंबूर स्थित आरके हाउस में होगी. एक्टर के करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि उनकी बैचलर पार्टी में उनके कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. रिपोर्ट की मानें तो अयान मुखर्जी, आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर इसमें नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/CV3Hrf9vYhe/

रणबीर कपूर ये बैचलर पार्टी अपने ही घर पर ही प्लान कर रहे है. इस पार्टी में उनके बचपन के कुछ खास दोस्त भी शामिल होने वाले है. वहीं, ऐसी भी खबरें है कि शादी के बाद रणबीर औऱ आलिया हनीमून पर नहीं जाएंगे. एक्टर इन दिनों लव रंजन की रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग में बिजी है और एक्ट्रेस के भी कुछ कमिटमेंट्स है.

Also Read: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट इस दिन करेंगे शादी, लेकिन नहीं जाएंगे हनीमून पर, जानें लेटेस्ट अपडेट

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर से शादी के बाद अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘वो अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग मई 2022 में शुरू करेगी. अप्रैल के मध्य में अपनी शादी के बाद अभिनेत्री अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए यूएसए के लिए उड़ान भरेगी.’

गौरतलब है कि आलिया भट्ट औऱ रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. वहीं, रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल में काम कर रहे हैं. फिल्म में वो रश्मिका मंदाना के साथ काम कर रहे है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें