8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पर ‘RRR’ से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक आउट, बालों में गजरा, मांगटीका लगाए सीता के रोल में जबरदस्त दिखीं एक्‍ट्रेस

Alia Bhatt First Look out As Sita in RRR Movie : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आलिया के जन्मदिन पर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) में उनका लुक कैसा होगा, इसका खुलासा हो चुका है. एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Alia Bhatt First Look out As Sita in RRR Movie : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आलिया के जन्मदिन पर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में उनका लुक कैसा होगा, इसका खुलासा हो चुका है. आलिया की फिल्म ‘आरआरआर’ फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली बनाने जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने सीता लिखा है. अबतक इसपर 28, 882 लाइक्स आ चुके है और लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इसमें एक्ट्रेस ग्रीन साड़ी पहने बैठी हुई दिख रही है. बालों में गजरा, नथ, मांगटीका और बिंदी लगाए हुए आलिया बेहद हसीन लग रही है. उनके आस-पास दीये जलते हुए दिख रहा है. ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे कलाकार हैं.

बताया जाता है कि ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. फिल्‍म के पहले शेड्यूल का एक्‍शन सीक्‍वेंस हाल ही में हैदराबाद में शूट किया गया. इसमें भारत के स्‍वतंत्रता सैनिकों अलुरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को दिखाया जाएगा. इन्‍होंने भारत को स्‍वतंत्रता दिलाने में ब्रिट‍िश राज के ख‍िलाफ बड़ा मोर्चा खोला था.

यही नहीं, फिल्म के बजट को लेकर भी चर्चा है कि इसका आंकड़ा 400 करोड़ तक पहुंच सकता है. फिल्म की कहानी चे ग्वेरा की ‘मोटरसाइकिल डायरीज’ से प्रेरित बतायी जा रही है. फिल्म की स्टार कास्ट में हॉलीवुड स्‍टार्स के शामिल होने की भी चर्चा है. गौरतलब है कि ‘आरआरआर’ 13 अक्टूबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Also Read: अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग अयोध्या से होगी शुरू, जानें कैसे होगा एक्टर का किरदार, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

वहीं, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन जैदी की किताब क्वीनस ऑफ मुंबई पर आधारित है. बता दें कि संजय लीला भंसाली की पहली पसंद इस रोल के लिए आलिया नहीं बल्कि रानी मुखर्जी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें