18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : इग्नु और केन्या के बीच हुआ समझौता

केन्याई प्रतिनिधियों ने इग्नू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर (ईएमपीसी) का भी दौरा किया और विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की. एमओयू पर हस्ताक्षर इन प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.

जमशेदपुर : इग्नू और केन्या मुक्त विश्वविद्यालय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ रणनीतिक साझेदारी बनायी. शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक ऐतिहासिक विकास में, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और केन्या मुक्त विश्वविद्यालय (ओयूके) ने आधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस मोहंती ने इग्नू के समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महामहिम की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया. राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो, केन्या के राष्ट्रपति और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उच्च शिक्षा और अनुसंधान के प्रधान सचिव, शिक्षा मंत्रालय, केन्या और प्रोफेसर नागेश्वर राव, वीसी इग्नू एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) में, केन्या ओपन यूनिवर्सिटी (ओयूके) और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) विभिन्न डोमेन में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार हैं. मुख्य बिंदुओं में छात्र और संकाय की गतिशीलता को सुविधाजनक बनाना, शिक्षण और सीखने के लिए अत्याधुनिक तकनीक को शामिल करना, ओयूके कर्मचारियों के लिए क्षमता-निर्माण कार्यक्रम, बाजार की जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम विकास, ई-लर्निंग प्लेटफार्मों में विशेषज्ञता साझा करना, संयुक्त अनुसंधान और विकास पहल, सहायता शामिल हैं. नीतिगत ढांचे के निर्माण, नए कार्यक्रम के विकास के लिए समर्थन और शैक्षिक संसाधनों को साझा करने में. ओयूके विशिष्ट पहलों के लिए इग्नू से शैक्षणिक और वित्तीय सहायता भी मांग सकता है, जिसमें दीर्घकालिक लाभ के लिए एडसीआईएल के माध्यम से संभावित सहयोग भी शामिल है.


केन्या ओपन यूनिवर्सिटी (ओयूके) और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)

केन्याई प्रतिनिधियों ने इग्नू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर (ईएमपीसी) का भी दौरा किया और विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की. एमओयू पर हस्ताक्षर इन प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें उच्च शिक्षा और अनुसंधान के प्रधान सचिव, डॉ. बीट्राइस इनयांगला और ओयूके के कुलपति, प्रोफेसर एलिजा ओमवेंगा, हस्ताक्षर समारोह में नेताओं के साथ शामिल हुए. इग्नू और केन्या के मुक्त विश्वविद्यालय के बीच यह सहयोग शिक्षा को आगे बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और विकासशील देशों में छात्रों के लिए अवसर पैदा करने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है. दोनों संस्थान एक सार्थक साझेदारी की आशा रखते हैं जो शिक्षा और तकनीकी प्रगति में उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी. इग्नू की ओर से हस्ताक्षर समारोह में प्रोफेसर उमा कांजीलाल, प्रो-वाइस चांसलर, प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत महापात्र, प्रो-वाइस चांसलर, प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती, प्रो-वाइस चांसलर और अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे.

Also Read: जमशेदपुर : 1984 के दंगा पीड़ितों को मुआवजा भुगतान के मामले में हाइकोर्ट ने तीन दिन में मांगी स्टेटस रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें