20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माेबाइल के अलावा रेडियो से भी स्कूली बच्चे कर सकेंगे पढ़ाई, हजारीबाग के इचाक में बच्चों को मिला रेडियो सेट

Jharkhand News (हजारीबाग) : कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए ऑनलाइन समेत अन्य प्रक्रिया अपनायी जा रही है. अब स्कूली बच्चों तक मोबाइल के जरिये कंटेंट पहुंचाने एवं रेडियो प्रसारण कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है.

Jharkhand News (इचाक, हजारीबाग) : कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए ऑनलाइन समेत अन्य प्रक्रिया अपनायी जा रही है. झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा स्कूली बच्चों तक मोबाइल के जरिये कंटेंट पहुंचाने एवं रेडियो प्रसारण कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है.

इसी के तहत लायंस क्लब, हजारीबाग की ओर से इचाक प्रखंड में 25 दलित टोले के गरीब बच्चों को एक-एक रेडियो सेट दिया गया. वितरण को लेकर प्राथमिक विद्यालय, पुरनाडीह, इचाक के प्रांगण में आयोजित समारोह में क्लब की अध्यक्ष सुधा वर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान स्कूल बंद हो जाने से गरीब व दलित परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे हैं, जबकि झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा रेडियो में शैक्षणिक प्रसारण कार्यक्रम चलाया जा रहा है . गरीब बच्चों के पास एंड्राइड मोबाइल एवं रेडियो नहीं होने के कारण वे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे थे. लायंस क्लब के द्वारा उन गरीब बच्चों को रेडियो दिया गया, ताकि वह शिक्षा से वंचित नहीं रहे .

इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह गुणवत्ता शिक्षा के राज्य प्रभारी डॉ अभिनव कुमार ने कहा कि अब गरीब बच्चों को भी पढ़ने में परेशानी नहीं होगी. रेडियो पर शिक्षा संबंधी जानकारी प्रसारित कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने रेडियो में प्रसारित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी दी .

Also Read: झारखंड के CM हेमंत सोरेन खिलाड़ियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देश का मान बढ़ाने वालों को मिलेगी सम्मान राशि

वहीं, आकाशवाणी हजारीबाग के केंद्र प्रमुख डॉ अग्रो चौधरी ने कहा कि बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए जो भी कार्यक्रम राज्य सरकार एवं झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा चलाया जायेगा उसका प्रसारण हजारीबाग केंद्र से बेहतर तरीके से किया जायेगा. मंच संचालन बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया . धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव अभिषेक मित्रा ने किया .

जिन टोले के बच्चों को मिला रेडियो

इचाक प्रखंड के जिस गांव और टोले के दलित बच्चे समूह को रेडियो दिया गया उसमें दलित टोला पुरानाडीह, अंबेडकर नगर, दलित टोला मंगुरा, दलित टोला छोटकी देवकुली, आदिवासी टोला लुकुईया, आदिवासी टोला बभनी, दलित टोला करमटांड़, दलित टोला डाढा, दलित टोला धरमु, दलित टोला दरिया, दलित टोला सिमरातरी, दलित टोला नावाडीह, सिझुआ, कुटुम सुकरी, लोटवा, तिलैया टोला फुफन्दी एवं अलौजा समेत अन्य शामिल है.

मौके पर क्ल्ब के शिशिर कुमार साहू, अशोक कुमार, गुरमीत कालरा, श्री प्रणा दीपक पसरिचा, सुधा पसरिचा, पूजा श्रीवास्तव, रीना बग्गा, सीआरपी संतोष कुमार, हृदयांशु कुमार, जेपी मेहता, रविंद्र कुमार, प्रधानाध्यापिका सुधा सिन्हा के अलावा विभिन्न क्षेत्र से आये स्कूली बच्चे व शिक्षक मौजूद थे.

Also Read: 20 अगस्त से झारखंड के सभी मंडलों में भाजपा का होगा विरोध प्रदर्शन, दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel