16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Abhay Deol ने अनुराग कश्यप को कहा- झूठा, बोले- देव डी की शूटिंग के दौरान फाइव स्टार होटल की नहीं की डिमांड

अभय देओल ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की ओर से लगाये गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अनुराग को 'झूठा' और 'जहरीला व्यक्ति' कहा. बता दें कि अनुराग कश्यप ने अभय देओल पर आरोप लगाया था कि फिल्म देव डी के सेट पर उनका बर्ताव ठीक नहीं था और वह फाइव स्टार होटल की डिमांड कर रहे थे.

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने फिल्म देव डी की शूटिंग के दौरान अपने व्यवहार को लेकर बातचीत की. साथ ही अनुराग कश्यप ने बीते दिनों जो आरोप उनपर लगाये थे, उसपर भी प्रतिक्रिया दी. अभय ने एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप को झूठा और जहरीला इंसान बताया. अभिनेता ने यह भी कहा कि देव डी की शूटिंग के दौरान मैंने फाइव स्टार होटल की डिमांड नहीं की थी. बता दें कि साल 2020 के एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा था कि देव डी की शूटिंग के दौरान अभय देओल के साथ काम करना ‘मुश्किल’ था.

अनुराग कश्यप ने अभय पर लगाये कई आरोप

अनुराग के अनुसार, अभिनेता आर्टिस्टिक फिल्मों के साथ-साथ मेनस्ट्रिम फिल्में भी करना चाहते थे. अभय अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई हैं और अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे हैं. इसका वह फायदा उठाना चाहते थे. उन्होंने शूटिंग के दौरान फाइव स्टार होटल में रहने की गुजारिश की, जबकि पूरा क्रू पहाड़गंज में रहता था. ये फिल्म ‘बहुत तंग बजट पर बनाई गई थी’. अनुराग ने कहा था कि अभय की इन आदतों की वजह से उन्हें बाद में ज्यादा काम नहीं मिला और निर्देशकों ने उनसे दूरी बना ली.

अभय देओल ने किया पलटवार

अब अभय ने अनुराग को उनके बारे में झूठ बोलने पर आड़े हाथों लिया है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को एक नए इंटरव्यू में बताया, “मैंने इस फिल्म के बाद सीधे तौर पर अनुराग कश्यप से दूरी बनाई, क्योंकि मुझे अपने जीवन में जहरीले लोगों की जरूरत नहीं है. जीवन बहुत छोटा है, और सीखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन वह निश्चित रूप से झूठा और जहरीला व्यक्ति है और मैं लोगों को उनके विषय में सचेत करूंगा.”

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी सांस तक प्यार करेंगी रिया चक्रवर्ती, एक्टर के बर्थडे पर शेयर की अनसीन फोटोज
अनुराग ने मांगी था माफी

अभय ने यह भी कहा कि अनुराग कश्यप ने 2020 के इंटरव्यू के बाद उन्हें माफी के मैसेज भेजे थे. जिसे मैंने मान भी लिया था. मेरा कभी कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं था. अभय ने कहा, और अगर वह पब्लिक नहीं होते तो मैं कभी उनका नाम नहीं लेता और ऐसी बातें नहीं कहता. पिछले साल, बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, अभय ने अनुराग को ‘गैसलाइटर’ कहा था. बता दें कि अभय देओल ने देव डी में साथ काम किया था, जिसे अनुराग ने लिखा और निर्देशित किया था. फिल्म के बाद दोनों ने कभी किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम नहीं किया.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel