Unclaimed Money: सरकार ने देशभर में अनक्लेम्ड रकम के लिए एक खास मुहिम शुरू की है. बहुत बार ऐसा होता है कि लोग बैंक अकाउंट बदल देते हैं, नौकरी बदलने पर PF का पैसा भूल जाते हैं या किसी पासबुक की जानकारी गायब हो जाती है. इसी वजह से लाखों रुपये बैंकों में ऐसे ही पड़े रह जाते हैं. इस समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ नाम का अभियान शुरू किया है.
क्यों है आपके पैसे पर सिर्फ आपका अधिकार ?
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि देश में बड़ी संख्या में ऐसे खाते हैं जिनमें जमा रकम का कोई दावा नहीं करता है. सरकार चाहती है कि हर नागरिक को अपनी मेहनत की कमाई मिल सके. इसी लक्ष्य से तीन महीने की यह खास ड्राइव चलाई जा रही है, जिसमें बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि KYC और अन्य जरूरी दस्तावेजों के आधार पर सही व्यक्ति को उसका पैसा वापस दिया जाना चाहिए. अब तक लाखों रुपये लोगों तक पहुंच भी चुके हैं.
कितने लोगों को मिल रहा है लाभ ?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे आम जनता के हित में एक मजबूत कदम बताया है. उनका कहना है कि पहले जनता का पैसा बैंकों में बंद रह जाता था, लेकिन अब पारदर्शिता के साथ लोगों को उनका हक मिल रहा है. कई लोगों के खातों में पड़े 85 करोड़ रुपये तक वापस पहुंचाए जा चुके हैं. सरकार और बैंक मिलकर अलग-अलग जगह जागरूकता कैंप भी लगा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.
आप कैसे अपना पैसा वापस ले सकते हैं?
अगर आपको लगता है कि आपके या परिवार के किसी सदस्य के नाम से पुराना खाता है, कोई जमा राशि छूट गई है या PF का पैसा क्लेम नहीं हुआ है, तो आप नजदीकी बैंक जाकर जानकारी ले सकते हैं. जरूरी दस्तावेज दिखाकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी कमाई आपको ही लौटे. सरकार का संदेश साफ है “मेरा पैसा, मेरा अधिकार!”.
Also Read: Saving Tips: पैसों की सही प्लानिंग कैसे करें? मिलेनियल्स के लिए आसान फाइनेंशियल टिप्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

