21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saving Tips: पैसों की सही प्लानिंग कैसे करें? मिलेनियल्स के लिए आसान फाइनेंशियल टिप्स

Saving Tips: तेजी से बदलते करियर और बढ़ती महंगाई के बीच सही फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद जरूरी हो गई है. यह लेख क्रेडिट कार्ड के स्मार्ट इस्तेमाल, बजट बनाने, निवेश, इमरजेंसी फंड, रिटायरमेंट प्लान और बीमा के जरिए भविष्य को सुरक्षित करने के आसान तरीके बताता है.

Saving Tips: तेजी से बदलते करियर, एजुकेशन लोन, बढ़ती महंगाई और भविष्य की अनिश्चितता के बीच मिलेनियल्स के लिए पैसों का सही प्रबंधन किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन अगर समय रहते सही आर्थिक फैसले लिए जाएं, तो न सिर्फ वर्तमान सुरक्षित हो सकता है, बल्कि भविष्य भी मजबूत बनाया जा सकता है. आईए जानते है पैसा बचाने के स्मार्ट तरीका और टिप्स.

फाइनेंशियल लिटरेसी क्यों है सबसे जरूरी

फाइनेंशियल लिटरेसी यानी पैसों से जुड़े बुनियादी और जरूरी ज्ञान की समझ, जो सही वित्तीय फैसले लेने, नुकसान से बचने और नए अवसर पहचानने में मदद करती है. जब व्यक्ति सेविंग, निवेश, बीमा और खर्च प्रबंधन को अच्छे से समझ लेता है, तो आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल करना आसान हो जाता है.

फाइनेंशियल लिटरेसी बढ़ाने के लिए कुछ किताबें बेहद उपयोगी मानी जाती हैं. Rich Dad Poor Dad (रॉबर्ट टी. कियोसाकी) अमीर और गरीब सोच के फर्क को समझाते हुए दौलत बनाने की मानसिकता विकसित करती है. The Intelligent Investor (बेंजामिन ग्राहम) वैल्यू इन्वेस्टिंग के सिद्धांतों पर रोशनी डालती है और निवेश में होने वाली आम गलतियों से बचने के तरीके बताती है. वहीं, Think and Grow Rich (नेपोलियन हिल) सफलता की सकारात्मक सोच और स्पष्ट लक्ष्य तय करने पर जोर देती है, जो आर्थिक प्रगति के लिए बेहद जरूरी है.

क्रेडिट कार्ड का सीमित और स्मार्ट इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड सुविधा के साथ जोखिम भी लाता है. यह कई बार झूठी खरीद क्षमता का एहसास कराता है, जिससे व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खर्च करने लगता है. समय पर भुगतान न करने पर ऊँची ब्याज दरों के कारण कर्ज तेजी से बढ़ता जाता है. इससे बचने का सबसे सही तरीका यह है कि हर महीने पूरा बिल चुकाया जाए. केवल मिनिमम अमाउंट पे करना सबसे बड़ी गलती मानी जाती है, क्योंकि इससे ब्याज बढ़ता है और धीरे-धीरे आपकी बचत खत्म हो जाती है.

मासिक बजट बनाना क्यों है जरूरी

अगर हर महीने पैसा खत्म हो जाता है और यह समझ नहीं आता कि खर्च कहां हो गया, तो बजट बनाना बेहद जरूरी हो जाता है. बजट आपको खर्च पर पूरी नजर रखने में मदद करता है और गैर-जरूरी खर्च की पहचान आसान बनाता है. इससे बचत और निवेश में भी सुधार होता है. बेहतर बजट के लिए खर्च को दो हिस्सों में बाँटना चाहिए. फिक्स्ड खर्च जैसे किराया, बिजली बिल, लोन और स्कूल फीस, जबकि वेरिएबल खर्च में घूमना, बाहर खाना और ऑनलाइन शॉपिंग शामिल होती है.

इनकम का कम से कम 20% निवेश करें

सिर्फ बचत करना ही काफी नहीं है, बल्कि धन को बढ़ाने के लिए निवेश जरूरी होता है. आम तौर पर सलाह दी जाती है कि कम से कम 20 प्रतिशत इनकम निवेश की जाए. इसके लिए म्यूचुअल फंड, SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार इक्विटी या डेट फंड अच्छे विकल्प माने जाते हैं. नियमित निवेश से लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है.

इमरजेंसी फंड

इमरजेंसी फंड हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है. नौकरी चले जाना, मेडिकल इमरजेंसी या अचानक कोई बड़ा खर्च आने पर यह फंड आपको आर्थिक झटकों से बचाता है. इमरजेंसी फंड को सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट या मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में रखा जा सकता है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसा मिल सके. कम से कम छह महीने के खर्च के बराबर फंड जरूर होना चाहिए.

सरप्लस कैश का सही इस्तेमाल

बोनस, टैक्स रिफंड या अचानक मिली रकम को अक्सर लोग बिना योजना के खर्च कर देते हैं, जो आगे चलकर नुकसानदेह हो सकता है. बेहतर यह है कि इस सरप्लस कैश का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, निवेश बढ़ाने या इमरजेंसी फंड को मजबूत करने में किया जाए. जरूरी है कि थोड़ा पैसा खुद पर खर्च करें, लेकिन भविष्य की तैयारी को प्राथमिकता दें.

रिटायरमेंट की योजना जितनी जल्दी, उतना बेहतर

रिटायरमेंट भले ही दूर लगती हो, लेकिन जितनी जल्दी इसकी योजना शुरू की जाए उतना ही कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. रिटायरमेंट प्लान बनाने के लिए पहले अपनी रिटायरमेंट उम्र तय करें, फिर अनुमानित मासिक खर्च का आकलन करें और उसी के अनुसार निवेश योजना बनाएं. जल्दी शुरुआत करने से कम निवेश में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है.

कर्ज का समझदारी से प्रबंधन

कर्ज अगर नियंत्रण में हो तो फायदेमंद हो सकता है, लेकिन गलत प्रबंधन होने पर यह फाइनेंशियल प्रेशर बढ़ा देता है. पुराने लोन चुकाने के लिए नया लोन लेना, सेविंग और निवेश को नुकसान पहुँचाता है और रिटायरमेंट प्लान भी पीछे चला जाता है. बेहतर यही है कि EMI आपकी मासिक इनकम का 30 से 40 प्रतिशत से ज्यादा न हो.

जोखिम से सुरक्षा: इंश्योरेंस है जरूरी

फाइनेंशियल प्लानिंग तब तक अधूरी मानी जाती है, जब तक सही बीमा कवर न हो. टर्म इंश्योरेंस परिवार को आर्थिक सुरक्षा देता है और इसका कवर आपकी जिम्मेदारियों के अनुसार होना चाहिए. वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस अचानक आने वाले मेडिकल खर्च से राहत देता है. पूरी फैमिली के लिए व्यापक हेल्थ कवरेज आज के समय में बेहद जरूरी है.

Also Read: बदल गए आधार कार्ड के दस्तावेज नियम, कहीं आपका कागज अमान्य तो नहीं?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel