22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से लेकर अक्षय कुमार की रक्षा बंधन तक, अगस्त में रिलीज होगी ये 5 बड़ी फिल्में

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षा बंधन' भी आ रही है. आनंद एल राय निर्देशित अक्की की ये फिल्म सामाजिक संदेश देती नजर आयेगी. 'रक्षा बंधन' एक भाई और बहन के रिश्ते की खूबसूरत कहानी को बयां करेगी.

अगले महीने अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर पांच बड़ी फिल्में रिलीज होनेवाली है. आमिर खान की बहुप्रतीक्षित ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर विजय देवरकोंडा के बॉलीवुड डेब्यू ‘लाइगर’ और आलिया भट्ट की रोमांचक एंटरटेनर ‘डार्लिंग्स’ तक अगस्त में कई धमाकेदार फिल्में आपको एंटरटेन करने के लिए दस्तक देनेवाली है. देखें लिस्ट…

आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’

बदला लेने की इस कहानी के साथ आलिया भट्ट एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत कर रही हैं. आलिया की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर काफी रोमांचक लग रहा है. 1 मिनट से ज्यादा के इस टीजर की शुरुआत आलिया मेढ़क औऱ बिच्छू की काल्पनिक कहानी सुना रही है. इसके साथ- साथ फिल्म की कहानी चलती रहती है. शक, रहस्य से भरे डार्लिंग्स में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू अहम किरदार निभा रहे है. ये थ्रिलर फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

‘लाल सिंह चड्ढा’

आमिर खान की फिल्म का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ से रूपांतरित किया गया है. ट्रेलर में आमिर के अविश्वसनीय परिवर्तन ने प्रशंसकों को आकर्षित किया है. फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर के साथ साथ प्रशंसकों ने इसके गानों को भी बेहद पसंद किया है. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’

‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ अक्षय कुमार स्टारर ‘रक्षा बंधन’ भी आ रही है. आनंद एल राय निर्देशित अक्की की ये फिल्म सामाजिक संदेश देती नजर आयेगी. ‘रक्षा बंधन’ एक भाई और बहन के रिश्ते की खूबसूरत कहानी को बयां करेगी. इस साल राखी के अवसर पर यह फिल्म रिलीज हो रहा है दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने के साथ, यह वास्तव में बॉक्स ऑफिस पर डबल बोनान्ज़ा सप्ताह होने जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है.

तापसी पन्नू  की ‘दो बारा’

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की हिट निर्माता जोड़ी एक नाटकीय मनोरंजन के लिए फिर से तैयार है. इसे ओरिओल पाउलो की 2018 की स्पेनिश भाषा की फिल्म ‘मिराज’ का रूपांतरण बताया जा रहा है. एक विज्ञान-कथा नाटक के रूप में जाना जाता है, यह फिल्म ‘ब्रह्मांड के आयामों में यात्रा के समय’ का वादा करती है. ‘दो बारा’ 19 अगस्त को रिलीज होगी.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इस शख्स को करेगी इंडस्ट्री में लॉन्च, बोलीं- प्रतिभा को उड़ान मिलनी चाहिए
विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’

साउथ सेंसेशन विजय देवरकोंडा करण जौहर की फिल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित, ‘लाइगर’ एक एमएमए फाइटर की कहानी है, जिसे विजय देवरकोंडा निभा रहे हैं. अनन्या पांडे इस फिल्म में विजय के साथ लीड भूमिका निभा रही हैं, जो 25 अगस्त को रिलीज होगी. माइक टायसन की भी ‘लाइगर’ में एक झलक देखने को मिलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel