12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : होम्योपैथिक दवा के साथ देसी शराब पीने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 5 गंभीर

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में होम्योपैथिक दवा (homeopathic medicine) खाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गयी है, तबकि पांच अन्य लोग गंभीर हैं. सीएमओ (CMO) ने इस बात की जानकारी दी. सीएमओ की ओर से बताया गया कि इन लोगों ने होम्योपैथिक दवा ड्रोसेरा-30 (Drosera 30) का सेवन किया था, जिसमें 91 फीसदी अल्कोहल मिला होता है. इसके साथ सभी ने देसी शराब (country made liquor) भी पी थी. सीएमओ ने कहा कि दवा देने वाला होम्योपैथिक डॉक्टर फरार है.

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में होम्योपैथिक दवा (homeopathic medicine) खाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गयी है, तबकि पांच अन्य लोग गंभीर हैं. सीएमओ (CMO) ने इस बात की जानकारी दी. सीएमओ की ओर से बताया गया कि इन लोगों ने होम्योपैथिक दवा ड्रोसेरा-30 (Drosera 30) का सेवन किया था, जिसमें 91 फीसदी अल्कोहल मिला होता है. इसके साथ सभी ने देसी शराब (country made liquor) भी पी थी. सीएमओ ने कहा कि दवा देने वाला होम्योपैथिक डॉक्टर फरार है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इन लोगों को होम्योपैथक दवा में मिलाकर देसी शराब का सेवन करना महंगा पड़ गया. इसकी वजह से ही इनकी जान गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के कुछ युवक होम्योपैथिक कफ सीरप में महुआ का शराब मिलाकर पी रहे थे. ऐसा वे कई दिनों से कर रहे थे. गांव में अफवाह फैली थी कि ऐसा करने से कोरोना संक्रमण नहीं होता है. जिन लोगों की मौत हुई हैं उनलोगों ने मंगलवार की शाम को होम्योपैथिक की दवा में शराब मिलाकर पिया था.

Also Read: Chhattisgarh News : रायपुर के निजी अस्पताल में आग से कोहराम, एक मरीज की जलकर और चार की दम घुटने से मौत

ऐसा करने के बाद रात में उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टियां होने लगी और आनन-फानन में सभी को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बुधवार की सुबह ही 4 लोगों की मौत हो गयी. उसके बाद चार और लोगों की मौत हुई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें