10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birbhum Violence: बीरभूम माडग्राम के बाद दुबराजपुर में 30 बम मिलने से मचा हड़कंप, बर्दवान में बम विस्फोट

पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी है. बरशाल गांव के उप प्रधान भादू शेख की 21 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 14 के किनारे बम विस्फोट में मौत हो गयी थी.

बीरभूम/बर्दवान/पानागढ़: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बागटुई गांव में पिछले सोमवार को 8 लोगों को जिंदा जलाने जैसी नृशंस घटना से आक्रोशित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को 10 दिन में बंगाल को हथियारों एवं गोला-बारूद से मुक्त करने के निर्देश दिये थे. इसके बाद से पुलिस लगातार दबिश देकर हथियार और बम बरामद कर रही है.

भादू शेख की मौत के बाद कई घर जलाये गये

पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी है. बरशाल गांव के उप प्रधान भादू शेख की 21 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 14 के किनारे बम विस्फोट में मौत हो गयी थी. कथित तौर पर घटना के बाद भादू शेख के समर्थकों ने मिहिलाल शेख और उसके रिश्तेदारों के घर पर संदिग्ध रूप से हमला कर दिया. कई मकानों में आग लगा दी गयी.

8 लोगों को जिंदा जला दिया गया

रात भर हुई बमबारी और आगजनी के बाद सुबह पता चला कि बदला लेने की इस घटना में 8 लोगों (सरकारी आंकड़ों के अनुसार) को जिंदा जला दिया गया. इस नृशंस हत्याकांड के बाद रामपुरहाट देश की सुर्खियों में आ गया. घटना के तुरंत बाद राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया. हाईकोर्ट ने घटना की सीबीआई जांच के आदेश दिये.

Also Read: बीरभूम की बर्बर कहानी- जिंदा जलाने से पहले बेदम पीटे गये थे लोग, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
सीएम ने घटनास्थल से डीजीपी को दिये सख्त निर्देश

हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इस जघन्य घटना की जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बागटुई गांव पहुंचीं. यहां उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दुख जताया. उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. डीजी को जिला समेत राज्य में सभी अवैध हथियारों की खोज करने और उसे बरामद करके अपराध और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया.

मुख्यमंत्री के आदेश पर हरकत में आयी पुलिस

मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के साथ ही अवैध तरीके से जमा किये गये बम बरामद करने का सिलसिला शुरू हो गया. शुक्रवार को ही माडग्राम थाना क्षेत्र के कई स्थानों से सैकड़ों ताजा बम बरामद हुए. फिर मल्लारपुर में बम बरामद हुआ. बीरभूम के अधिकांश थानों की पुलिस ने बमों की तलाश शुरू कर दी है. तलाशी के दौरान रविवार को भी दुबराजपुर थाना क्षेत्र में 30 क्रूड बम बरामद हुए. इतनी संख्या में बम मिलने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.

Also Read: बीरभूम नरसंहार: रामपुरहाट कांड में मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता का ममता ने किया ऐलान
बम निरोधक दस्ता ने बम को किया डिफ्यूज

दुबराजपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक फुटबॉल मैदान के पास छिपाकर इन बमों को रखा गया था. सभी बम गोल सीमेंट की बाड़ में छिपाकर रखे गये थे. ये बाड़ कुआं बनाने में इस्तेमाल होते हैं. उन्हें सीमेंट के बोरी में रखकर यहां छिपाया गया था. उस बैग से तीन किलो बारूद भी बरामद हुआ है. पुलिस के आने के बाद बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी. इन समस्त बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.

पूर्व बर्दवान जिला में बम विस्फोट, एक घायल

पूर्व बर्दवान जिला के बर्दवान नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के वाहिर सर्वमंगला इलाके में रविवार को छिपाकर रखे गये बमों में विस्फोट हो गया. इसकी चपेट में आकर स्थानीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल व्यक्ति का नाम असीम विश्वास बताया गया है.

Also Read: बीरभूम नरसंहार के पीछे बालू का अवैध कारोबार, भादू शेख के भाई समेत 4 लोगों की बागटुई में हुई हत्या
इलाके में और बम होने की आशंका

रविवार सुबह हुई इस घटना के बाद बर्दवान सदर थाना आईसी सुखमय चक्रवर्ती मौके पर पुलिस बल लेकर पहुंचे. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी. बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी है. पुलिस को आशंका है कि इस इलाके में और भी बम हो सकते हैं.

पूर्व बर्दवान के कई इलाकों में पुलिस का रूट मार्च

बताया जाता है कि कल भी थाना क्षेत्र के केष्टोपुर इलाके से एक मकान के बाथरूम की छत से चार बम बरामद किये गये थे. शनिवार और रविवार को पूर्व बर्दवान जिला के कई थाना क्षेत्र में पुलिस ने रूट मार्च किया. सीएम के निर्देश के बाद हथियारों की बरामदगी भी लगातार जारी है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel