21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा के 3 साइबर अपराधी धनबाद में पकड़ाये, जानें एटीएम से ठगी के निकाले कितने पैसे

Jharkhand news, Dhanbad news : गोविंदपुर थाना पुलिस ने जामताड़ा जिला के कर्माटांड़ निवासी 3 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इसके पास से 1,17,000 रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन, बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल और 5 एटीएम कार्ड जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में इरशाद अंसारी, मुजाहिद अंसारी एवं कलीमुद्दीन अंसारी शामिल हैं. इन साइबर अपराधियों को धनबाद के साइबर थाना के हवाले कर दिया गया है.

Jharkhand news, Dhanbad news : गोविंदपुर (धनबाद) : गोविंदपुर थाना पुलिस ने जामताड़ा जिला के कर्माटांड़ निवासी 3 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इसके पास से 1,17,000 रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन, बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल और 5 एटीएम कार्ड जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में इरशाद अंसारी, मुजाहिद अंसारी एवं कलीमुद्दीन अंसारी शामिल हैं. इन साइबर अपराधियों को धनबाद के साइबर थाना के हवाले कर दिया गया है.

इस संबंध में साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने बताया कि इन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इनके सहारे पुलिस पूरे गैंग तक पहुंचेगी. उन्होंने बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना के अवर निरीक्षक राणा शैलेंद्र सिंह ने पेट्रोलिंग के दौरान बीच बाजार में 3 युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा. तीनों इंडसइंड बैंक के एटीएम से निकासी के फेर में खड़े थे.

Also Read: Mob Lynching: झारखंड में डायन कहकर भीड़ ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर तीनों इधर- उधर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन श्री राणा ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. श्री लकड़ा ने बताया कि जामताड़ा में 1 दिन में अधिकतम 20,000 रुपये की ही निकासी का प्रावधान है. इसी कारण साइबर अपराधी धनबाद जिला में प्रवेश कर विभिन्न बैंकों के एटीएम से निकासी करते हैं.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने भी गोविंदपुर के अलावा सरायढेला के विभिन्न एटीएम से निकासी की थी. इस मामले में साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. तीनों को मंगलवार (18 अगस्त, 2020) को जेल भेजा जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें