14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सलियों को पहुंचाने जा रहे लेवी के लाखों रुपये के साथ लातेहार में दो गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ का है एक आरोपी

jharkhand news: नक्सलियों के पास लेवी का पैसा पहुंचाने के दौरान दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया. गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया. इसमें एक आरोपी छत्तीसगढ़ का है.

Jharkhand Crime News: लातेहार जिला के महुआडांड़ से भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी के एक लाख 70 हजार रुपये नक्सलियों को देने जा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मेें अमानत अंसारी, पिता गरीबा अंसारी ग्राम पुनदाग, थाना समारी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ एवं रमुज अंसारी पिता कुदुश मिंया नावडीह थाना छिपादोहर लातेहार को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया.

कैसे हुई गिरफ्तारी

इस संबंध में महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजूर ने बताया कि ये दोनों ग्राम बोहटा से भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी का पैसा लेकर बाईक से महुआडांड होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए एसपी लातेहार के आदेशानुसार महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव द्वारा टीम गठित कर छापामारी अभियान के तहत महुआडांड़ बिरसा चौक स्थित आईआरबी पुलिस कैप के सामने दोपहर को बैरियर लगाकर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

Also Read: चंदवा CHC की महिला डॉक्टर अपहरण मामले का पुलिस ने किया खुलासा, रांची के धुर्वा से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा

वाहन चेकिंग के दौरान महुआडांड की ओर आ रहे ये दोनों आरोपी पुलिस को देख कर बाइक मोड़कर भागने लगा. इनको भागते देख पुलिस के जवानों ने बाईक सवार दोनों को दौड़ाकर पकड़ा गया. पकड़े जाने पर इनके पास से एक काला बैग में एक लाख 70 हजार नगद सहित तीन स्मार्ट फोन और एक बाइक भी बरामद किया गया. इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी आशुतोष यादव, एसआई रतन टुडु, रोशन कुमार, मिथिलेश, सुनील गिद्ध और जीत वाहन शामिल थे.

रिपोर्ट : वसीम अख्तर, महुआडांड, लातेहार.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel