22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zomato Name Change: जोमैटो को बदलकर किया गया Eternal, जानें नाम बदलने से ग्राहकों पर क्या होगा असर

Zomato Name Change: जोमैटो के नाम को बदलकर इटरनल कर दिया गया है. इस पर कंपनी की तरफ से मोहर भी लग चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों किया गया है.

Zomato Name Change: देश की मशहूर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपना नाम बदलने का फैसला लिया है, जिस पर मोहर भी लग चुकी है. जोमैटो को बदलकर इटरनल (Eternal) कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से यह जानकारी गुरुवार, 6 फरवरी को बीएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई है.  

यह भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयरों में भारी गिरावट, 7% की बड़ी गिरावट दर्ज

सिर्फ पेरेंट कंपनी का बदला गया नाम

दरअसल, जोमैटो के बोर्ड ने नाम बदलने का अप्रूवल दे दिया है. कंपनी का नया नाम इटरनल लिमिटेड करने का फैसला किया गया है. फिलहाल, बोर्ड को बदले गए नाम पर शेयरहोल्डर की मंजूरी का इंतजार है. हालांकि, ये बाद जानना बहुत जरूरी है कि जोमैटो ऐप का नाम बदलने के बजाय सिर्फ पेरेंट कंपनी का नाम बदला गया है.

जानें क्यों बदला गया नाम?

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी के नाम बदलने को लेकर बताया कि कंपनी का नाम बदलने के लिए काफी पहले से विचार चल रहा था. जब ब्लिंकिट को खरीदा गया था, तभी से कंपनी को जोमैटो की जगह इटरनल कहा जाने लगा था. यह फैसला रीब्रांडिंग की वजह से लिया गया है. इसका उद्देश्य कंपनी और ऐप के बीच अंतर करना है. ऐसे में रिबॉन्डिंग सिर्फ पैरेंट कंपनी की ही होगी. उन्होंने यह भी बताया कि जोमैटो के फाउंडर के समय ही समय सोचा गया था कि अगर भविष्य में कोई और प्रोडक्ट अहम हो जाता है, तो सार्वजनिक तौर पर कंपनी का नाम इटरनल रखने की ही सोच थी. ऐसे में ब्लिंकिट की कामयाबी से हमें उस मुकाम तक पहुंच गया है.

कस्टमर पर क्या होगा असर

सीईओ दीपिंदर गोयल ने यह भी बताया कि इटरनल सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि यह एक मिशन स्टेटमेंट है. इस शब्द का मतलब कंपनी का अस्तित्व सिर्फ वर्तमान में ही नहीं, बल्कि भविष्य भी बना रहेगा. अगर बात करें जोमैटो और ब्लिंकिट की तो वो पहले ही जैसे चलते रहेंगे. कस्टमर पर नाम बदलने का कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें जोमैटो को साल 17 साल पहले 2007 में Foodiebay के नाम से शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें- Hemant Soren Govt Decision: स्विगी-जोमैटो से टैक्स वसूलेगी झारखंड सरकार, ये है योजना

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub