10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YouTube पर अब शॉपिंग भी होगी आसान, नये ब्रांड्स और टूल्स से क्रिएटर्स को मिलेगा फायदा

YouTube ने भारत में क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए Nykaa और Purplle को अपने Shopping Affiliate प्रोग्राम में शामिल किया. जानिए विस्तार से

YouTube ने भारत में तेजी से बढ़ती क्रिएटर इकोनॉमी को और मजबूती देने के लिए अपने मोनेटाइजेशन मॉडल का विस्तार किया है. अब YouTube Shopping अनुभव में Nykaa और Purplle जैसे नए मर्चेंट्स को जोड़ा गया है, जो Flipkart और Myntra के साथ मिलकर ब्यूटी और लाइफस्टाइल सेगमेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.

250% की ग्रोथ के साथ Affiliate प्रोग्राम का विस्तार

YouTube ने बताया कि शॉपिंग से जुड़ी वीडियो देखने का समय साल-दर-साल 250% बढ़ा है. इस बढ़ती मांग को देखते हुए YouTube Shopping Affiliate प्रोग्राम को स्केल किया जा रहा है. अब क्रिएटर्स अपने वीडियो में प्रोडक्ट टैग करके सीधे कमाई कर सकेंगे. कंपनी ने कहा- भारत में 200 मिलियन से अधिक लॉग-इन यूजर्स ने YouTube पर शॉपिंग से जुड़े सर्च किए हैं.

ब्रांड पार्टनरशिप और नए टूल्स से क्रिएटर्स को मिलेगा फायदा

YouTube ने नए क्रिएटर टूल्स और ब्रांड पार्टनरशिप प्रोग्राम्स की घोषणा की है, जिससे क्रिएटर्स को अपने कंटेंट से स्थायी बिजनेस बनाने में मदद मिलेगी. इससे विज्ञापनदाता भी ब्रांड बिल्डिंग और हाई-इंटेंट ट्रैफिक को तेजी से प्राप्त कर सकेंगे.

ब्यूटी और लाइफस्टाइल सेगमेंट को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

Nykaa और Purplle के जुड़ने से ब्यूटी और लाइफस्टाइल सेगमेंट को बड़ा सपोर्ट मिलेगा. कंपनी के अनुसार, भारत में 89% ब्यूटी शॉपर्स मानते हैं कि YouTube उन्हें आत्मविश्वास से खरीदारी करने में मदद करता है.

नए क्रिएटर्स के लिए लॉन्च होगा Accelerator प्रोग्राम

YouTube और Nykaa मिलकर एक नया प्रोग्राम लॉन्च करेंगे, जिसका उद्देश्य भारत के नए ब्यूटी और लाइफस्टाइल क्रिएटर्स को खोजने, सक्षम करने और तेजी से आगे बढ़ाने का होगा.

Affiliate प्रोग्राम में अब तक की उपलब्धियां

पिछले साल लॉन्च हुए YouTube Shopping Affiliate प्रोग्राम में भारत के 40% योग्य क्रिएटर्स ने भाग लिया है. अब तक 3 मिलियन से अधिक वीडियो में affiliate प्रोडक्ट्स टैग किए जा चुके हैं.

FAQs

YouTube ने किन नए मर्चेंट्स को शामिल किया है?

Nykaa और Purplle को Flipkart और Myntra के साथ शामिल किया गया है.

Affiliate प्रोग्राम से क्रिएटर्स को क्या फायदा होगा?

क्रिएटर्स अपने वीडियो में प्रोडक्ट टैग करके कमाई कर सकेंगे.

क्या यह विस्तार ब्यूटी सेगमेंट को प्रभावित करेगा?

हां, 89% ब्यूटी शॉपर्स मानते हैं कि YouTube उनके निर्णय को प्रभावित करता है.

Accelerator प्रोग्राम का उद्देश्य क्या है?

नए ब्यूटी और लाइफस्टाइल क्रिएटर्स को खोजकर उन्हें तेजी से आगे बढ़ाना.

YouTube पर ऐड्स और ऑटो-प्ले से छुटकारा पाने के 8 स्मार्ट तरीके

YouTube Premium Lite भारत में हुआ लॉन्च, अब सस्ते दाम पर देख पाएंगे Ad-Free वीडियो, जानें कीमत

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel