21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलक झपकते ही फोन की बैटरी जो जाती है डाउन? जानें 5 बड़े कारण और उन्हें ठीक करने का तरीका

Phone Battery Savings Tips: अगर आपका स्मार्टफोन बैटरी जल्दी खत्म हो रहा है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स, ज्यादा ब्राइट स्क्रीन, पुराना सॉफ्टवेयर, कमजोर नेटवर्क कनेक्शन या बैटरी की हेल्थ में दिक्कत. इन 5 कारणों को आप आसानी से ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Phone Battery Savings Tips: आजकल स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने वाली समस्या से कई लोग परेशान हैं. चाहे आपका फोन Android हो या iPhone, कुछ छुपे हुए कारण आपकी बैटरी लाइफ को तेजी से घटा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ज्यादातर समस्याओं को घर बैठे ही आसानी से ठीक किया जा सकता है, किसी एक्सपर्ट की मदद की जरूरत नहीं. आज हम आपको वो 5 सबसे बड़े कारण और आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने फोन की परफॉर्मेंस वापस पा सकते हैं. आइए जानते हैं.

बैकग्राउंड ऐप्स (Background Apps) की वजह से बैटरी खत्म होना

कई ऐप्स आपके मोबाइल में पीछे चलती रहती हैं, भले ही आप उन्हें यूज भी न कर रहे हों. सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप्स, मैप्स और शॉपिंग ऐप्स लगातार अपडेट होती रहती हैं, नोटिफिकेशन भेजती रहती हैं और मोबाइल डेटा इस्तेमाल करती रहती हैं.

कैसे ठीक करें?

  • Recent Apps स्क्रीन से जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे, उन्हें बंद कर दें.
  • Settings में जाकर ज्यादा पावर खपत करने वाले ऐप्स की Background Activity बंद कर दें.
  • ऐसे ऐप्स में auto-sync बंद कर दें, जिन्हें आप बहुत कम यूज करते हैं.

ज्यादा स्क्रीन ब्राइटनेस और Always-On Display 

आपकी स्क्रीन सबसे ज्यादा पावर खाती है. जरूरत से ज्यादा ब्राइटनेस रखना या Always-On Display जैसी फीचर्स ऑन करना बैटरी बहुत जल्दी खत्म कर देता है.

कैसे ठीक करें?

  • ऑटो-ब्राइटनेस ऑन करें या खुद से ब्राइटनेस कम करें.
  • जब जरूरत न हो तो Always-On Display बंद कर दें.
  • AMOLED स्क्रीन वाले फोन में डार्क मोड यूज करें, इससे बैटरी और बचती है.

पुराने सॉफ्टवेयर या गड़बड़ ऐप्स

कभी-कभी फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण पुराने सॉफ्टवेयर, ऐप्स का पुराना वर्जन या पेंडिंग सिस्टम अपडेट्स होते हैं. ये सब फोन की प्रोसेसिंग को सही तरीके से नहीं होने देते, जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.

कैसे ठीक करें?

  • अपने फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
  • सभी ऐप्स को Play Store या App Store से अपडेट करें.
  • जो ऐप्स बार-बार क्रैश हों या अजीब बिहेव करें, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें.

कमजोर नेटवर्क या सिग्नल की कमजोरी

जब नेटवर्क कमजोर होता है, तो आपका मोबाइल फोन सिग्नल पावर बढ़ा देता है. इस कारण से भी बैटरी काफी जल्दी खत्म हो जाती है.

कैसे ठीक करें?

  • अगर मोबाइल नेटवर्क अस्थिर है, तो Wi-Fi पर स्विच कर लें.
  • कम सिग्नल वाले एरिया में एयरप्लेन मोड थोड़े समय के लिए ऑन कर दें.
  • अगर नेटवर्क कवरेज ठीक नहीं है, तो 5G बंद कर दें.

बैटरी हेल्थ का बिगड़ना

समय के साथ लिथियम-आयन बैटरियां धीरे-धीरे खराब हो जाती हैं. अगर आपका मोबाइल 2-3 साल या उससे ज्यादा पुराना है, तो बैटरी की हेल्थ काफी कम हो सकती है.

कैसे ठीक करें?

  • बैटरी हेल्थ चेक करें (iPhone और कुछ Android फोन में ये ऑप्शन मिलता है).
  • रातभर चार्जिंग करने से बचें और सस्ते चार्जर इस्तेमाल न करें.
  • अगर बैटरी हेल्थ 80% से नीचे गिर जाए, तो बैटरी बदलने पर विचार करें.

यह भी पढ़ें: आपकी इन 5 आदतों से फुर्र हो जाती है iPhone की बैटरी, आज ही बदल डाले इन्हें

यह भी पढ़ें: आपकी ये 3 आदतें धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं लैपटॉप बैटरी की लाइफ, आज के आज बदल डालें इन्हें

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel