22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्टफोन में दिखने वाले VoLTE, VoWiFi और VoNR का क्या है मतलब? जानिए क्या है अंतर

What is VoLTE, VoWiFi and VoNR: आपने अक्सर अपने स्मार्टफोन के नेटवर्क के पास VoLTE, VoWiFi या VoNR लिखा हुआ देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये क्या है और ये कैसे काम करते हैं. अगर नहीं तो यहां जानिए इसके बारे में.

What is VoLTE, VoWiFi and VoNR: आज हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन देखने को मिलता है. इस डिजिटल दुनिया में आधे से ज्यादा काम स्मार्टफोन से ही पूरे होते हैं. लेकिन स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपनों से जुड़े रहने के लिए किया जाता है. दूर-दराज बैठे दोस्त या रिश्तेदारों से बात करने के लिए स्मार्टफोन एक बढ़िया और आसान सा जरिया है. इसके लिए नेटवर्क का भी सही रहना जरूरी है. समय-समय पर नेटवर्क भी अपग्रेड होते गए. 2G से अब जमाना 5G नेटवर्क पर आ गया है. 5G नेटवर्क से न सिर्फ यूजर्स को बढ़िया इंटरनेट स्पीड दी है बल्कि कॉलिंग टेक्नोलॉजी को भी पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया है. ऐसे में आज के समय में यूजर्स को सिर्फ बढ़िया इंटरनेट स्पीड ही नहीं बल्कि बढ़िया कॉल क्वालिटी और कनेक्टिविटी भी चाहिए. इसके लिए नई-नई कॉलिंग टेक्नोलॉजी भी आ गई है. आपने अक्सर अपने फोन के नेटवर्क सिग्नल के पास VoLTE, VoWiFi या अब नया शब्द VoNR तो नोटिस किया ही होगा. लेकिन क्या आपको जानते हैं ये क्या है और इनमें क्या फर्क है? नहीं न तो फिर चलिए आज डिटेल्स में समझते हैं इनके बारे में.

VoLTE क्या है? | What is VoLTE

सबसे पहले जानते हैं VoLTE के बारे में. VoLTE यानी वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन (Voice over Long Term Evolution). यह एक 4G टेक्नोलॉजी है, जो यूजर्स को वॉयस कॉल करने की सुविधा देती है. आसान भाषा में कहे तो, पहले जब आप किसी को कॉल करते थे तो आपका नेटवर्क 2G या 3G नेटवर्क पर ऑटोमैटिक स्विच हो जाता था और कॉलिंग क्वालिटी थोड़ी खराब रहती थी. क्योंकि, यह 4G टेक्नोलॉजी सिर्फ डेटा ट्रांसफर के लिए थी. लेकिन फिर VoLTE टेक्नोलॉजी आई. जिसने न सिर्फ नेटवर्क को 3G नेटवर्क पर स्विच होने से रोका बल्कि वॉयस क्वालिटी और नेटवर्क परफॉर्मेंस में भी जबरदस्त सुधार कर दिया और अब कॉल भी 4G नेटवर्क पर होने लगी. VoLTE IP Multimedia Subsystem (IMS) पर बेस्ड है. ऐसे में जब आप किसी को कॉल करते हैं, तो आपकी आवाज को डिजिटल डेटा पैकेट्स में बदला जाता है और ये पैकेट्स 4G नेटवर्क के जरिए ट्रांसफर होते हैं. जिसके बाद आपको क्लियर, फास्ट और स्टेबल कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. साथ ही VoLTE नेटवर्क आपको HD वॉयस क्वालिटी, जल्दी कॉल कनेक्ट, कॉल के दौरान भी हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क जैसे फायदे भी देता है.

VoWiFi क्या है? | What is VoWiFi

VoWiFi यानी वॉयस ओवर वाई-फाई (Voice over WiFi). VoWiFi यूजर्स को वाई-फाई से कॉल करने की सुविधा देता है. यानी कि जब आपके फोन में मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है, लेकिन आसपास Wi-Fi नेटवर्क मौजूद होता है, तब आपका फोन ऑटोमैटिकली Wi-Fi नेटवर्क के जरिए आपका कॉल कनेक्ट कर देता है. यह भी IMS (IP Multimedia Subsystem) पर बेस्ड है, यानी कॉल इंटरनेट के ज़रिए ट्रांसमिट होती है. VoWiFi के जरिए यूजर्स कमजोर नेटवर्क वाले एरिया में कॉल, इंटरनेशन रोमिंग के दौरान Wi-Fi कॉलिंग, टवर्क फ्लक्चुएशन के बाद भी बेहतर कॉल क्वालिटी जैसे फायदे देता है. वहीं, जैसे ही WiFi का सिग्नल कमजोर पड़ता है वैसे ही आपको कॉल वापस 4G में स्विच हो जाती है.

VoNR क्या है? | What is VoNR

VoNR यानी वॉयस ओवर न्यू रेडियो (Voice over New Radio). यह एक 5G और अपग्रेडेड नेटवर्क टेक्नोलॉजी है. यानी कि यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को VoLTE से ज्यादा क्रिस्टल क्लियर और स्पीड कॉल कनेक्टिविटी जैसी सुविधा देता है. VoNR पूरी तरह से 5G Standalone नेटवर्क पर बेस्ड है. जिसमें यूजर्स कॉल पर रहने के साथ-साथ 5G इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी बिना 4G नेटवर्क में स्विच हुए. VoNR नेटवर्क टेक्नोलॉजी यूजर्स को बेहतर क्रिस्टल क्वालिटी की वॉयस और वीडियो कॉल ऑफर करता है. इसमें कॉल कनेक्ट होने में देरी नहीं लगती.

VoNR, VoLTE और VoWiFi के बीच क्या है अंतर?

VoLTE, VoWiFi और VoNR यूं तो तीनों नेटवर्क टेक्नोलॉजी है. लेकिन तीनों में कुछ अंतर भी है. जैसे-

  • VoLTE 4G, VoWiFi वाई-फाई और VoNR 5G टेक्नोलॉजी है.
  • VoNR में कॉल तुरंत कनेक्ट हो जाती है, जबकि VoLTE में थोड़ा समय लगता है. वहीं, वाई-फाई सिग्नल होने पर ही VoWiFi का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • VoLTE में अच्छी कॉल क्वालिटी मिलती है. लेकिन कभी-कभी लैग होती है और अचानक कॉल ड्रॉप की भी प्रॉब्लम होती है, जबकि VoNR में हाई क्वालिटी कॉल और कॉल ड्रॉप जैसी प्रॉब्लम न के बराबर होती है. वहीं, VoWiFi में वाई-फाई सिग्नल वीक रहने पर कॉल कनेक्ट होने या कॉल ड्रॉप जैसी समस्या होती है.
  • VoLTE में कॉल पर बात करने के दौरान इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाता है, जबकि VoNR में कॉल के दौरान हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल यूजर्स कर सकते हैं. वहीं, VoWiFi में सब कुछ वाई-फाई सिग्नल पर डिपेंड करता है.

ऐसे में कुल मिलाकर बात कि जाए तो VoLTE ने 4G ने स्मार्टफोन को डिजिटल बना दिया, VoWiFi ने नेटवर्क कवरेज की समस्या खत्म कर दी और अब VoNR 5G नेटवर्क के साथ यूजर्स को बेहतर कॉलिंग कनेक्टिविटी और इंटरनेट स्पीड दे रहा है.

क्या VoNR नेटवर्क VoLTE से बेहतर है?

हां, VoNR 5G नेटवर्क VoLTE से बेहतर है. क्योंकि, VoNR 5G नेटवर्क पर चलता है. जिससे कॉल क्वालिटी और इंटरनेट स्पीड दोनों बेहतर मिलती है.

क्या VoWiFi कॉलिंग के लिए मोबाइल नेटवर्क की जरूरत होती है?

नहीं, VoWiFi टेक्नोलॉजी में Wi-Fi सिग्नल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए स्मार्टफोन नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है.

क्या VoNR सर्विस सभी मोबाइल में काम करता है?

नहीं, यह सिर्फ 5G-सपोर्टेड और VoNR इनेबल्ड डिवाइसों में काम करता है.

क्या इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में किसी खास सेटिंग या ऐप की जरूरत होती है?

नहीं, ज़्यादातर एडवांस्ड स्मार्टफोन्स में ये फीचर्स पहले से ही मौजूद होते हैं. हालांकि, इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल नेटवर्क जैसे Jio, Airtel, Vi, BSNL और डिवाइस भी सपोर्ट करने चाहिए. वहीं, VoWiFi के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाकर Wi-Fi Calling को ऑन करना पड़ सकता है.

Ulaa Browser के 5 ऐसे फीचर्स जिन्हें यूज करने के बाद नहीं आएगी Chrome की याद, फटाफट देखें लिस्ट

₹298 में 500 हाईएंड गेम्स खेलें बिना कंसोल, जियो क्लाउड पर आया गेमिंग का नया दौर

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel