29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AICTE Career Portal: 30 लाख स्टूडेंट्स को रिज्यूम बनाने से लेकर इंटर्नशिप और जाॅब दिलाने तक में करेगा मदद

AICTE Career Portal: इसमें सिलिकॉन वैली, यूएसए की पूरी तरह से प्रायोजित यात्रा शामिल है, जहां छात्र Apple, Google और Microsoft जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के व्यावसायिक अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.

AICTE Career Portal : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अपना.कॉम के साथ मिलकर एक करियर पोर्टल शुरू किया है जिससे 30 लाख से अधिक छात्रों को नौकरी एवं प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) के अवसर हासिल करने में मदद मिलेगी. नौकरी और पेशेवर नेटवर्किंग मंच अपना.कॉम के साथ मिलकर शुरू किए गए एआईसीटीई करियर पोर्टल की 30 अप्रैल, 2024 को शुरुआत होगी.

बयान के मुताबिक, यह पोर्टल भारत और विदेश में नौकरी के अवसर, एआई रिज्यूम बनाना, वास्तविक समय पर सूचनाएं और सामुदायिक जुड़ाव जैसी सुविधाएं प्रदान करता है जो छात्रों को करियर योजना के लिए जरूरी उपकरणों के साथ सशक्त बनाता है. इसका लक्ष्य 12,000 से अधिक कॉलेज को उनके छात्रों को नौकरी प्रदान करने में सहायता प्रदान करना भी है.

AI खा जाएगी कॉल सेंटर के जॉब्स, बस एक साल में होगा ऐसा?

Android के बाद iPhone यूजर्स के लिए भी WhatsApp पर आया PassKey फीचर, बिना पासवर्ड लॉग-इन कर सकेंगे आप

एआईसीटीई के चेयरमैन टी जी सीताराम ने कहा, यह गठजोड़ एक ऐसे गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से अग्रणी कंपनियों के साथ सार्थक जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है, जो प्रतिभा का पोषण करता है और आर्थिक वृद्धि को गति देता है.

अपना.कॉम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी निर्मित पारिख ने कहा, यह उद्यम नए स्नातकों और नौकरी चाहने वालों को करियर शुरू करने और अपनी पेशेवर आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक मंच प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

Apple ID का पासवर्ड भूल गए तो टेंशन न लें, चुटकियों में ऐसे रिसेट करें

Tech Tips : फोन से ऐक्सेस करें अपना लैपटॉप, बड़ी आसान है ट्रिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें