21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: हीरोपंती पड़ी महंगी, अजगर ने युवक के चेहरे पर किया हमला, वीडियो देखकर हिल जाएंगे

Viral Video: वायरल वीडियो में युवक अजगर के साथ पोज देता है, लेकिन अगले ही पल सांप उसके चेहरे पर हमला कर देता है. देखें यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो और जानें सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं

Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कैमरे के सामने अजगर के साथ ‘हीरोपंती’ दिखाता नजर आता है. लेकिन अगले ही पल जो होता है, वो किसी भी दर्शक को सन्न कर देने के लिए काफी है. यह वीडियो न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि यह एक बड़ा सबक भी देता है- जानवरों के साथ लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बेखौफ होकर अजगर को हाथ में लेकर कैमरे के सामने पोज दे रहा है. लेकिन जैसे ही वह अजगर के सिर के पास अपना हाथ ले जाता है, अजगर बिजली की गति से उसके चेहरे पर हमला कर देता है. यह हमला इतना तेज था कि युवक को संभलने तक का मौका नहीं मिला.

अजगर: विषैला नहीं, पर बेहद खतरनाक

अजगर भले ही ज़हरीला न हो, लेकिन यह एक ऐसा शिकारी सांप है जो अपने शिकार को जकड़कर दम घोंट देता है और फिर उसे निगल जाता है. ऐसे में किसी भी इंसान का इस सांप से मस्ती करना बेहद जोखिम भरा हो सकता है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो snakesaverafsar नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है और इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. लोग युवक की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब तक का सबसे बेस्ट Kiss.” दूसरे ने कहा, “भाई को वो मिला, जिसका वो हकदार था.” एक अन्य ने लिखा, “और लो अजगर से पंगा.”

सबक क्या है?

यह वीडियो एक चेतावनी है कि जानवरों के साथ खिलवाड़ करना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है. खासकर ऐसे जानवरों के साथ जो शिकारी प्रवृत्ति के होते हैं.

Viral Video: ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’ – जब कोरियन क्लासरूम में भोजपुरी ने काटा गदर

देशभक्त डाॅगी ने मुंह से पेंट कर बना डाला तिरंगा, दिल जीत लेगा वायरल वीडियो

Viral Video: मॉन्केश ने लिया डॉगेश का इंटरव्यू, टॉपिक वही है जिसपर देशभर में बहस छिड़ी है

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel