16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Post: 9 साल बाद स्कूल टीचर ने दिया होमवर्क का जवाब, रिप्लाई देख हो जायेगा दिल खुश

Viral Post: X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रही एक पोस्ट में, अमृतसर की एक टेक प्रोफेशनल ने अपनी स्कूल की कंप्यूटर टीचर द्वारा 9 साल पहले जमा किए गए होमवर्क के जवाब को साझा किया, जिसे उन्होंने हाल ही में प्राप्त किया.

Viral Post: समय के साथ भले ही चीजें बदल जाती हैं, लेकिन कुछ पल हमेशा यादों में बसे रहते हैं। ऐसा ही एक अनोखा वाकया सामने आया जब एक छात्रा द्वारा 9 साल पहले भेजे गए ईमेल का आखिरकार जवाब मिला. अमृतसर की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर उस वक्त हैरान रह गई जब उसकी स्कूल की कंप्यूटर टीचर ने नौ साल बाद उसके होमवर्क का जवाब दिया. यह अनोखी घटना प्रेक्षा महाजन के साथ हुई, जो साल 2016 में कक्षा 7 की छात्रा थीं. प्रेक्षा ने इस मजेदार वाकये को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा किया. उन्होंने लिखा, “अभी-अभी अपना मेल चेक किया और देखा कि मेरी 7वीं कक्षा की कंप्यूटर टीचर ने 9 साल बाद मेरे मेल का जवाब दिया!” उनकी इस पोस्ट ने यूजर्स को हैरान और मनोरंजक प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया.

Viral Post: क्या था पूरा मामला 

30 जून 2016 को, सातवीं कक्षा की छात्रा प्रेक्षा ने अपनी असाइनमेंट जमा करते हुए अपनी शिक्षिका को एक ईमेल भेजा था। ईमेल का विषय था— ‘गुड इवनिंग मैम, मैं प्रेक्षा, कक्षा VII-H की छात्रा हूं. मैंने यह फूल एडोबी इलस्ट्रेटर पर बनाया है.’ समय बीतता गया और यह ईमेल अनदेखा रह गया. लेकिन 1 मार्च 2025 को, जब शिक्षिका ने पुराने ईमेल देखे, तो उन्होंने प्रेक्षा के मेल का जवाब दिया. उनका संक्षिप्त लेकिन दिल छू लेने वाला संदेश था— ‘यह बहुत सुंदर था. देर से जवाब देने के लिए क्षमा करें.’

शिक्षिका की यह प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, जो यह साबित करती है कि प्रशंसा का कोई समय नहीं होता. महाजन की इस पोस्ट को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोग इसे देखकर निराश हुए, जबकि कुछ हैरान थे कि एक अंडरग्रेजुएट छात्रा अब तक अपने स्कूल टाइम के ईमेल आईडी को इस्तेमाल कर रही है.

फिलहाल, महाजन बेंगलुरु में स्थित अमेरिकी मीडिया एनालिटिक्स कंपनी नीलसन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न के तौर पर काम कर रही हैं. इसके अलावा, वह ओपन सोर्स चंडीगढ़ की मेंटोर भी हैं, जो उनकी यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित एक टेक कम्युनिटी है और कई टेक कंपनियों द्वारा समर्थित है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें