Woman Rides Scooty WithOut Helmet With Parrot Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला स्कूटी चलाते हुए नजर आ रही है और उनके कंधे पर एक तोता बैठा हुआ है. खास बात यह है कि महिला ने हेलमेट नहीं पहना, जिससे यह वीडियो और भी चर्चा में आ गया है. यह घटना बेंगलुरु की बताई जा रही है, जहां सड़कों पर अक्सर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन देखने को मिलता है.
बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर मचा बवाल
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला आराम से स्कूटी चला रही है और उनके कंधे पर एक तोता बैठा है. हालांकि, महिला ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए हेलमेट नहीं पहना, जो कि सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिये हैं.
कुछ लोगों ने इसे क्यूट मोमेंट कहा, जबकि कई यूजर्स ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर नाराजगी जतायी. एक यूजर ने लिखा, तोता तो सेफ है, लेकिन महिला ने हेलमेट क्यों नहीं पहना?
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और महिला की पहचान की जा रही है. ट्रैफिक नियमों के अनुसार, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी जान जोखिम में न डालें.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लैटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है. कई यूजर्स इसे मनोरंजक मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही करार दिया है.
क्या है नियमों के अनुसार जुर्माना?
बेंगलुरु में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर ₹500 का चालान हो सकता है. पुलिस बार-बार लोगों को जागरूक कर रही है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करें.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें