23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vijay Sales Apple Days: iPhone 17 Pro, MacBook और Watch पर सबसे बड़ी डील

Vijay Sales Apple Days Sale में iPhone 17 Pro, MacBook, iPad और Apple Watch पर धमाकेदार ऑफर हैं. बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी पॉइंट्स के साथ 4 जनवरी तक बचत का मौका

Vijay Sales Apple Days: भारत में नये साल की शुरुआत धमाकेदार डिस्काउंट्स के साथ हो रही है. Vijay Sales ने अपने Apple Days Sale का ऐलान कर दिया है, जिसमें iPhone 17 Pro समेत Apple के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. यह सेल 29 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक चलेगी और इसमें iPhones, MacBooks, iPads, Apple Watches और AirPods पर तगड़े ऑफर्स मिल रहे हैं.

iPhone 17 Pro पर सबसे बड़ा ऑफर

  • iPhone 17 Pro (256GB) की शुरुआती कीमत ₹1,25,490 है.
  • बैंक ऑफर और इंस्टैंट डिस्काउंट के बाद कीमत घटकर ₹1,21,490 तक आ रही है.
  • एक्सचेंज बोनस से ग्राहक को ₹9,000 तक का अतिरिक्त फायदा मिलेगा.
  • MyVS Rewards के तहत 941 लॉयल्टी पॉइंट्स भी दिये जा रहे हैं.

MacBook और iPad पर बंपर छूट

  • MacBook Air (M4) 13-इंच मॉडल ₹89,990 से घटकर ₹79,990 में मिल रहा है.
  • MacBook Pro (M5) पर ₹5,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट, कीमत ₹1,52,990 तक.
  • iPad Pro 11-इंच (M5) ₹92,990 से घटकर ₹89,990 में उपलब्ध.
  • iPad Air (M3) मॉडल्स पर भी ₹3,000 तक की छूट.

Apple Watch और AirPods पर धमाकेदार डील्स

  • Apple Watch Series 11 ₹43,490 से घटकर ₹40,990 में.
  • Apple Watch Ultra 3 ₹81,990 से घटकर ₹78,990 में.
  • AirPods 4 सिर्फ ₹10,790 में और AirPods Pro (3rd Gen) ₹21,990 में.

बैंक ऑफर्स से डबल फायदा

  • ICICI Bank कार्डधारकों को ₹10,000 तक का इंस्टैंट डिस्काउंट.
  • HDFC Bank EMI पर ₹4,500 तक की छूट.
  • American Express कार्ड पर ₹12,500 तक का डिस्काउंट.
  • HSBC Bank पर ₹7,500 तक EMI ऑफर और ₹6,000 तक नॉन-EMI ऑफर.

एक्सचेंज और लॉयल्टी पॉइंट्स

  • पुराने डिवाइस एक्सचेंज करने पर ₹10,000 तक का बोनस.
  • हर खरीद पर 0.75% MyVS लॉयल्टी पॉइंट्स.
  • iPhone 17 खरीदने पर फ्लैट ₹3,000 लॉयल्टी पॉइंट्स.

ऐपल प्रोडक्ट पर तगड़ी बचत का मौका

Vijay Sales की Apple Days Sale ग्राहकों के लिए नये साल का सबसे बड़ा मौका है. iPhone 17 Pro से लेकर MacBook Air और Apple Watch तक, हर प्रोडक्ट पर तगड़ी बचत का मौका है. बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी पॉइंट्स मिलाकर यह सेल टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं.

यह भी पढ़ें: iPhone 18 Pro: नये आईफोन में वह चीज देगी ऐपल, जिसे आज तक दुनिया से छिपाकर रखा

यह भी पढ़ें: 2025 में Apple ने की बड़ी सफाई: iPhone SE से लेकर MacBook Air तक बंद

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel