22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवन सुपर ऐप: अब रेलवे की हर जरूरत एक ही ऐप में पूरी, सफर हुआ और आसान

RailOne (Swarail) सुपर ऐप में IRCTC, UTS और सभी रेलवे सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी. टिकट बुकिंग से शिकायत तक सब कुछ अब एक ऐप में

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को और ज्यादा सुविधा देने के लिए RailOne (Swarail) सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है. यह ऐप जनवरी 2025 में बीटा वर्जन में आया था, और अब धीरे-धीरे पूरे भारत में यूजर्स के लिए एक्टिव हो रहा है. इस ऐप का मकसद यह है कि रेलवे से जुड़ी हर जरूरत और हर सर्विस अब एक ही जगह आसानी से उपलब्ध हो जाए. यानी अब टिकट बुक करने से लेकर शिकायत दर्ज करने तक, सब कुछ इसी एक ऐप से हो सकेगा. इससे यात्रा और भी स्मार्ट, सुरक्षित और सिंपल हो जाएगी.

RailOne App में क्या-क्या मिलेगा?

RailOne (Swarail) ऐप में रेलवे से जुड़ी सभी जरूरी सर्विसेज शामिल की जा रही हैं, जैसे:

  • रिजर्वेशन टिकट बुकिंग
  • जनरल (अनारक्षित) टिकट बुकिंग
  • ट्रेन पूछताछ
  • लाइव ट्रेन स्टेटस
  • पार्सल बुकिंग
  • ई-कैटरिंग
  • शिकायत निवारण सिस्टम

अब इन सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

RailOne App कैसे डाउनलोड करें?

CRIS के मुताबिक यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध होगा. अगर आपके पास पहले से Rail Connect या UTS on Mobile का अकाउंट है, तो उसी से लॉगिन कर सकते हैं. नये यूजर्स बेसिक जानकारी डालकर साइनअप कर सकते हैं. पहली बार लॉगिन करने पर R-Wallet ऑटो एक्टिवेट हो जाएगा.लॉगिन के लिए ऐप में M-PIN आधारित सुरक्षा सिस्टम भी दिया गया है.

RailOne App की खासियत

1. Single Sign-On

एक ही यूजर आईडी से IRCTC, UTS और RailOne की सभी सेवाएं मिलेंगी.

2. All-in-One Platform

बुकिंग, फूड, शिकायत, PNR, Live Status- सब एक ऐप में.

3. Integrated Information

PNR देखते समय Coach, Timing और Status एक ही पेज पर मिलेगा.

रेलवे का बड़ा कदम

RailOne सुपर ऐप डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी, पारदर्शिता बढ़ेगी और ग्रामीण/शहरी दोनों यूजर्स आसानी से इसका उपयोग कर सकेंगे.

बिना टेंशन के कटेगा लंबा सफर, गूगल मैप्स पर आने वाला है बैटरी बचाने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

क्या Airplane Mode ऑन करने से सच में फोन होता है जल्दी चार्ज? जानिए वो सीक्रेट जो ज्यादातर लोग नहीं जानते

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel