21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Festival Sale: चाहे 90% भी छूट क्यों न मिले, इन स्मार्टफोन्स को खरीदने की गलती कभी मत करना

Festival Sale: आज हम आपके लिए उन स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें खरीदने से आपको हर हाल में बचना चाहिए. क्योंकि इन फोन्स को लेना आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है. भले ही इन पर कितने भी आकर्षक ऑफर्स क्यों न मिल रहे हों, ये आपके पैसों की बर्बादी ही करेंगे.

Festival Sale: देश में त्योहारों का माहौल शुरू हो चुका है. रक्षाबंधन से जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह अब दिवाली तक जोर-शोर से चलेगा. आने वाले हफ्तों में लगातार त्योहार मनाए जाएंगे. इसके साथ ही सेल का मौसम भी शुरू हो गया है, जहां ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह ऑफर्स की बारिश देखने को मिलेगी. यह तो जाहिर है कि हर बड़ी सेल में स्मार्टफोन पर खास ध्यान दिया जाएगा. चाहे वो बजट स्मार्टफोन हो या प्रीमियम, तगड़े डिस्काउंट तो मिलना पक्का है.

अब डिस्काउंट देखने से पहले ही आपने प्लानिंग तो कर ली होगी कि कौन सा फोन खरीदना है. लेकिन थोड़ा रुक जाइए, क्यूंकि सेल के समय कुछ ऐसे फोन्स हैं जिन्हें आप खरीद तो लेंगे फिर बाद में पछताते फिरेंगे. अगर आपको लग रहा है कि यहां हम आपको अच्छे फोन की लिस्ट देने वाले हैं, तो ऐसा नहीं है, वह तो हम आपको पहले से ही बताते आ रहे हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 फोन्स जिनपर आपको भले ही तगड़े डिस्काउंट देखने को मिले लेकिन कोशिश करें की उसे न खरीदें.

Google Pixel 9

यह गूगल का स्मार्टफोन है, जिसमें स्टॉक एंड्रॉयड और सात साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता है. बेहतरीन फोटो क्वालिटी इसकी पहचान है. फिर भी कोशिश करें की अभी न लें क्यूंकि इसकी सबसे बड़ी वजह है आने वाला Pixel 10 जो 20 अगस्त को लॉन्च होगा.

Pixel 10 में 5x टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जो Pixel 9 में मौजूद नहीं है. इसके अलावा, इसमें पहली बार Tensor G5 चिपसेट मिलेगा, जो 3nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा. साथ ही Qi2 वायरलेस चार्जिंग, बड़ी बैटरी और तेज वायर्ड चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. यानी Pixel 10 एक बड़ा और पावरफुल अपग्रेड साबित होगा. इसलिए बेहतर होगा कि फिलहाल Pixel 9 को छोड़कर Pixel 10 का इंतजार किया जाए.

Nothing Phone 3

हां यह वही फोन है जिसकी कीमत आसमान में और फीचर्स जमीन पर है. लंदन स्थित कंपनी का यह पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन था, जिसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई थी. हालांकि, इस कथित प्रीमियम डिवाइस को बाजार और टेक एक्सपर्ट्स से बेहद फीका रिस्पॉन्स मिला. खासतौर पर इसके कमजोर प्रोसेसर को लेकर कंपनी को खूब ट्रोल किया गया.

80 हजार रुपये की कीमत में मिलने वाले फीचर्स लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. फिर भी, कुछ वफादार फैंस ने इसे लॉन्च के समय खरीदा. लेकिन अब यही फोन पिछले हफ्ते ऑनलाइन मार्केट में करीब 55 हजार रुपये में बिकता दिखाई दिया. फिलहाल, यह फोन साल के सबसे निराशाजनक स्मार्टफोन्स की लिस्ट में टॉप पर है.

iPhone 16e

iPhone 16e को बाजार में लाया तो गया लेकिन फीचर्स वही iPhone 14 के साथ. न यह कोई सस्ता या बजट फ्रेंडली आईफोन है और न ही ऐसा मॉडल, जिसका इंतजार पिछले जनरेशन के यूजर्स कर रहे थे. खासकर वे, जिन्हें कॉम्पैक्ट साइज वाला iPhone SE 3 पसंद है. यह न तो iPhone 17 है और न ही इसमें कोई बड़ा अपग्रेड दिखता है. यहां तक कि रिफ्रेश रेट भी पुराने 60 हर्ट्ज पर अटका हुआ है. कैमरा की बात करें तो इसमें सिर्फ एक ही मिलेगा जिसमें Sensor-shift OIS नहीं है. और भी कई चीजें नहीं है, तो बढ़िया रहेगा इसे भी अपनी कार्ट में न ही ऐड करें.

Samsung Galaxy S25 Edge

दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज कंपनी का यह अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन है, जो करीब 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बाजार में उतर चुका है. जनवरी में हुए फ्लैगशिप इवेंट में इसकी पहली झलक दिखी थी. 5.85mm की पतली बॉडी के साथ, यह फोन साफ संकेत देता है कि अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन्स का दौर शुरू हो चुका है.

इसमें दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा जैसी खूबियां मौजूद हैं, लेकिन बैटरी के मामले में दूर-दूर तक ये दिखाई नहीं देता है. Galaxy S25 Edge में अब भी 3,900mAh की पुरानी Li-ion बैटरी है, जो पूरे दिन तो छोड़िए, दोपहर तक भी साथ नहीं निभा पाती. फास्ट चार्जिंग भी नाम भर की है, पूरी तरह चार्ज करने में करीब 2 घंटे लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें: 1 या 2 नहीं पूरे 19 हजार का डिस्काउंट, पहले कभी नहीं देखी होगी iPhone 16 Pro Max पर इतनी बड़ी छूट

यह भी पढ़ें: e-SIM क्या है? जानें रेगुलर सिम से कितना है अलग और इसके फायदे

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel