30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 हजार है बजट? तो ये स्मार्टफोन्स आपके लिए हैं बेस्ट ऑप्शन, मिलेंगे धांसू फीचर्स

Smartphones Under 20000: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं. लेकिन आपका बजट सिर्फ 20 हजार रुपये है,तो फिर हम लाए हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शनस. ये स्मार्टफोन न सिर्फ आपके बजट में फिट बैठेंगे बल्कि इसके फीचर्स भी आपको खूब पसंद आएंगे.

Smartphones Under 20000: अगर आप भी 20 हजार के अंदर नया फोन खरीदना चाह रहे हैं. लेकिन कन्फ्यूज हैं की कौन सा फोन खरीदें, तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लेकर आए हैं. ये स्मार्टफोन्स आपके बजट में एकदम फिट बैठेंगे. यूनिक लुक के साथ इन स्मार्टफोन्स में आपको लेटेस्ट फीचर्स, दमदार प्रोसेसर और भी बहुत सारी खूबियां मिलेंगी. चलिए फिर आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही बेहतरीन ऑप्शन के बारे में.

यह भी पढ़ें: 40 हजार से कम में मिल जाएंगे ये टॉप 5 बजट स्मार्टफोन्स, लिस्ट में एक से बढ़ कर एक नाम शामिल

Motorola Edge 50 Fusion

चाइनीज टेक्क कंपनी Motorola ने हाल ही में अपने Edge 60 Fusion वर्जन को लॉन्च किया है. जिसके बाद Edge 50 Fusion की कीमत में कटौती कर दी गई है. ऐसे में अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो फिर ये फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Motorola Edge 50 Fusion के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. लेकिन 1000 रुपये बैंक ऑफर के साथ आप इस फोन को 17,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप पुराने मॉडल को एक्सचेंज करेंगे तो ये फोन आप 10 हजार तक में भी खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि, पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.

Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स कि बात करें तो इस मॉडल में आपको 6.7inch की Full HD+ pOLED डिस्प्ले मिलेगी. Edge 50 Fusion के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी और 13MP का सेकेंडरी कैमरा है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 2 का प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलेगी.

CMF Phone (2a)

Nothing का CMF Phone (2a) यूनिक लुक के लिए काफी चर्चे में रहता है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर CMF Phone (2a) के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. लेकिन 1000 रुपये बैंक ऑफर के साथ आप इस फोन को 17,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप पुराने मॉडल को एक्सचेंज करेंगे तो ये फोन आप 10 हजार तक में भी खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि, पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.

CMF Phone (2a) के फीचर्स कि बात करें तो इस मॉडल में आपको 6.7inch की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. CMF Phone (2a) के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का सेकेंडरी और 8MP का थर्ड कैमरा है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलेगी. मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा.

Vivo T4 5G

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Vivo T4 5G के 8GB+128GB Phantom Grey वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. लेकिन 2000 रुपये बैंक ऑफर के साथ आप इस फोन को 19,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप पुराने मॉडल को एक्सचेंज करेंगे तो इस फोन को आप और भी कम दाम में खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि, पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.

Vivo T4 5G के फीचर्स कि बात करें तो इस मॉडल में आपको 6.7inch की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. Vivo T4 5G के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 7300mAh की बैटरी मिलेगी.

Oppo K13 5G

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Oppo K13 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. लेकिन 1000 रुपये बैंक ऑफर के साथ आप इस फोन को 16,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप पुराने मॉडल को एक्सचेंज करेंगे तो इस फोन को आप और भी कम दाम में खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि, पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.

Oppo K13 5G के फीचर्स कि बात करें तो इस मॉडल में आपको 6.67inch की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. Oppo K13 5G के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट और 7000mAh की बैटरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 30 हजार की रेंज में इन फोन्स ने मचा राखी है तबाही, OnePlus और Motorola जैसे ब्रांड्स भी है शामिल

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगी Vivo V50 Elite Edition, जानिए क्या है खास

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel