Samsung अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के इस नए मॉडल से जुड़े कई लीक सामने आ रहे हैं, जिसमें डिजाइन से लेकर काफी फीचर्स के बारे में पता चला है. लीक से पता चला है कि इस बार Galaxy S26 Ultra के बैक पैनल में यूजर्स को एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं लीक्स के अनुसार कंपनी के नए मॉडल Galaxy S26 Ultra के लॉन्च टाइम से लेकर उसके फीचर्स और बाकी सारी जानकारी.
कब लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S26 Ultra?
Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, साउथ कोरिया बेस्ड टेक कंपनी Samsung अपने फ्लैगशिप मॉडल्स को जनवरी में लॉन्च करता है. ऐसे में अगर कंपनी अपने इस रूल बुक को फॉलो करती है, तो जनवरी 2026 में ग्लोबल मार्केट में Samsung अपना नया मॉडल Galaxy S26 Ultra लॉन्च कर सकता है. हालांकि, भारतीय यूजर्स को मार्च 2026 तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
Samsung Galaxy S26 Ultra का कैसा हो सकता है डिजाइन?
Galaxy S26 Ultra का डिजाइन पुराने मॉडल Galaxy S25 Ultra से मिलता-जुलता है. हालांकि, Galaxy S26 Ultra के कैमरा मॉड्यूल में बदलाव देखने को मिल सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले होगा. टिपस्टर लीक के अनुसार, फोन में राउंड एजेस के साथ फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है.
Samsung Galaxy S26 Ultra का कैसा हो सकता है कैमरा?
Samsung Galaxy S26 Ultra के बैक पैनल में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP प्राइमरी शूटर, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और 10MP टेलीफोटो शूटर लेंस मिल सकता है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का फ्रंट सेंसर भी कंपनी दे सकती है.
Samsung Galaxy S26 Ultra में कैसा होगा प्रोसेसर?
Samsung Galaxy S26 Ultra में Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर हो सकता है, जो 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा. ऐसे में यह कॉम्बिनेशन मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हेवी एप्लीकेशन को सपोर्ट करेगा. वहीं, बैटरी को लेकर किसी तरह की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: iQOO 15 की लॉन्च नवंबर में कंफर्म, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से होगा लैस
यह भी पढ़ें: पावरफुल चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ जल्द आ रहा Realme GT 8 Pro, कंपनी ने कर दिया लॉन्च डेट कंफर्म
यह भी पढ़ें: पुराने फोन को कुछ दिन और झेल लीजिए, नवंबर में आ रहे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, लिस्ट में Moto-OnePlus भी शामिल

