20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Room Heater Buying Guide: सस्ते के चक्कर में न करें गलती, रूम हीटर खरीदते समय ध्यान में रखें ये जरूरी बातें

Room Heater Buying Guide: सर्दियों में सही रूम हीटर चुनना बेहद जरूरी होता है क्योंकि ये रोज कई घंटे चलते हैं और ज्यादा बिजली खर्च करते हैं. आज हम बताएंगे कि सिर्फ कीमत या वॉट नहीं, बल्कि किन जरूरी बातों को देखकर हीटर खरीदना सही फैसला होगा. आइए जानते हैं.

Room Heater Buying Guide: सर्दियों में जैसे-जैसे घर का तापमान गिरता है, लोग कमरे को गर्म रखने के लिए एक अच्छा रूम हीटर ढूंढने लगते हैं. लेकिन बाजार में इतने सारे ऑप्शन हैं कि सही हीटर चुनना आसान नहीं होता. कई लोग सिर्फ कीमत या वॉट देखकर फैसला कर लेते हैं, जो बाद में परेशानी बन सकता है. क्योंकि हीटर रोज कई घंटे चलता है और काफी बिजली भी खर्च करता है, इसलिए खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं.

सेफ्टी फीचर्स जरूर चेक करें

रूम हीटर लंबे समय तक चलते रहते हैं, इसलिए इनकी सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी होती है. बहुत सस्ते दाम वाले हीटर में अक्सर जरूरी सेफ्टी फीचर्स नहीं होते. ऐसे हीटर ज्यादा गरम हो सकते हैं या देर तक चलने पर खराब भी हो सकते हैं. आम तौर पर 1500 से 4000 रुपये के बीच मिलने वाले हीटर में बेहतर क्वालिटी के पार्ट्स और थर्मल कट-ऑफ जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं, जो डेली यूज में ओवरहीटिंग और बिजली की गड़बड़ी से बचाते हैं.

रूम साइज के हिसाब से हीटर चुनें

कमरे का साइज ही तय करता है कि हीटर कितना असरदार रहेगा. अगर कमरा बड़ा है और हीटर कमजोर है, तो वह सही तरह से गर्म नहीं कर पाएगा और ज्यादा देर तक चलना पड़ेगा, जिससे बिजली भी ज्यादा खर्च होगी. करीब 100 वर्ग फुट के कमरे के लिए 750 वॉट का हीटर ठीक रहता है. वहीं लगभग 170 वर्ग फुट के कमरे को सही तरह गर्म रखने के लिए 1500 वॉट का हीटर चाहिए होता है. कमरे के हिसाब से सही कैपेसिटी वाला हीटर लेने से गर्मी बराबर मिलती है और बिजली भी बेकार नहीं जाती.

कौन सा रूम हीटर लेना है वो तय करें 

दुकानों पर आम तौर पर तीन तरह के रूम हीटर देखने को मिलते हैं. पहला हैलोजन, दूसरा फैन और तीसरा ऑयल-फिल्ड हीटर. हैलोजन हीटर रॉड या कॉइल से सीधी गर्मी देते हैं, जो छोटे कमरे और थोड़े समय के इस्तेमाल के लिए ठीक रहते हैं. फैन हीटर में हीटिंग कॉइल और पंखा होता है, जो गरम हवा पूरे कमरे में फैलाता है. ये मीडियम साइज रूम के लिए अच्छे होते हैं और इनमें अलग-अलग हीट मोड व सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं. ऑयल-फिल्ड हीटर के अंदर तेल भरा होता है जो धीरे-धीरे गरम होकर लंबे समय तक गर्मी देता है. ये बड़े कमरों और लंबे इस्तेमाल के लिए ज्यादा सही माने जाते हैं.

सेहत और आरामदायक ध्यान में रखें 

कुछ हीटर कमरे की हवा में नमी कम कर देते हैं, जिससे त्वचा रूखी हो सकती है, गले में जलन या नाक में परेशानी महसूस हो सकती है. हैलोजन और फैन हीटर ज्यादा देर चलने पर हवा को जल्दी सूखा देते हैं. वहीं ऑयल-फिल्ड हीटर धीरे-धीरे और बराबर गर्मी देते हैं, इसलिए लंबे इस्तेमाल में ज्यादा आरामदायक रहते हैं. फिर भी, थोड़ी हवा का आना-जाना और अचानक तापमान बदलने से बचना इन दिक्कतों को कम कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Fridge Buying Guide: 2026 में नया फ्रिज खरीदने की प्लानिंग है? बिना इस 1 फीचर के खरीदे तो खुद का करवा बैठेंगे नुकसान

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel