22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12GB RAM, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Realme GT 7T हुआ सस्ता, दिल जीत लेगी डील

Realme GT 7T पर ₹3000 का डिस्काउंट, 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB RAM वाले इस फोन को अब Amazon पर सस्ते में खरीदें

Realme ने अपने पावरफुल GT 7T स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है. हेवी बैटरी, धमाकेदार कैमरा और टॉप-टियर RAM वाले इस गेमिंग-सेंट्रिक फोन को अब Amazon पर तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

डिस्प्ले: 6.8-इंच का Super Bright Panel

Realme GT 7T में 6.8-inch का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1800 nits तक की peak brightness मिलती है. स्क्रीन 2800×1280 resolution और 120Hz refresh rate के साथ आती है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग दोनों में smooth अनुभव देती है.

Performance: Dimensity 8400 MAX Chipset का दम

फोन में MediaTek Dimensity 8400 MAX प्रॉसेसर लगाया गया है, जिसे gaming-grade performance के लिए optimise किया गया है. कंपनी इस मॉडल के लिए 4 साल का OS update और सुरक्षा पैच का वादा भी कर रही है.

RAM-Storage: 8GB/12GB RAM और 512GB तक Space

GT 7T दो RAM विकल्प- 8GB और 12GB- में उपलब्ध है. स्टोरेज वेरिएंट 256GB और 512GB तक जाते हैं, जो heavy users और gamers के लिए बढ़िया विकल्प बनते हैं.

Camera: ड्यूल 50MP सेंसर के साथ Triple Rear Setup

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें- 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का सेकेंडरी सेंसर है और 8MP का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है. फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है, जो वीडियो कॉल और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए शार्प आउटपुट देता है.

Battery: 7000mAh और 120WFast Charging

Realme GT 7T की सबसे बड़ी खासियत इसका 7000mAh का बड़ा बैटरी पैक है, जो हेवी गेमिंग सेशंस के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. इसमें 120W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Price और Discount: Amazon पर ₹37,998 में मिल रहा फोन

फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon पर ₹42,999 में लिस्टेड है. लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे ₹37,998 में खरीदा जा सकता है. साथ ही ₹3,000 का बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे डील और आकर्षक हो जाती है.

Samsung Galaxy S24 पर रिकॉर्ड गिरावट! 30,000 से भी ज्यादा सस्ता, अब 40 हजार की रेंज में आया फ्लैगशिप फोन

OnePlus 15 लॉन्च के बाद OnePlus 13 की कीमत ताबड़तोड़ घटी, जानें कितना सस्ता हुआ

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel