10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Swiggy-Zomato की खटिया खड़ी करने आया Rapido का फूड डिलीवरी ऐप, सस्ते में घर पहुंचेगा अब खाना

Ownly: रैपिडो ने अब फूड डिलीवरी के सेक्टर में कदम रख दिया है. कंपनी का नया ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. फिलहाल यह सर्विस कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में शुरू की गई है, जहां यूजर्स कम कीमत में ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

Ownly App: राइड प्रोवाइड करने वाला प्लेटफॉर्म Rapido ने भारत में अपना नया फूड डिलीवरी ऐप Ownly लॉन्च कर दिया है. Swiggy और Zomato को टक्कर देने के मकसद से कंपनी ने इस सर्विस का बीटा ट्रायल शुरू किया है, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से हुई है. पहले से ही एक लोकप्रिय राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म अब फूड डिलीवरी के सेक्टर में भी कदम रख रहा है.

फिलहाल ट्रायल के तहत यह सेवा बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों जैसे बायरासंद्रा, तावरेकरे, मांडीवाला (बाटम) लेआउट, होसुर सरजापुरा रोड (हसर) लेआउट और कोरमंगला में उपलब्ध कराई जा रही है. उम्मीद है कि यह पहल मौजूदा दिग्गज कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती साबित होगी.

गूगल प्ले स्टोर पर आया Ownly

जानकारी के अनुसार, Rapido का Ownly ऐप अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Google Play पर मौजूद है. फिलहाल, यह ऐप Apple App Store पर नहीं आया है. कंपनी दावा कर रही है कि यह प्लेटफॉर्म आसपास के रेस्टोरेंट से Swiggy और Zomato की तुलना में लगभग 15% कम दाम पर फूड डिलीवरी कर रहा है. 

खास बात यह है कि Ownly रेस्टोरेंट से कोई कमीशन नहीं वसूलता, जबकि Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म 30% तक कमीशन लेते हैं. इसके बजाय, Rapido पर ऑर्डर एक फिक्स चार्ज करता है. इस ऐप की खासियत यह भी है कि इस ऐप के जरिए आप कम से कम चार मील्स सिर्फ 150 रुपये या उससे कम कीमत पर मंगा सकते हैं.

क्या रहेंगे डिलीवरी चार्जेस

  • 100 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 25 रुपये डिलीवरी चार्ज.
  • 4 किमी के अंदर के छोटे ऑर्डर पर 20 रुपये डिलीवरी चार्ज.
  • कोई प्लेटफॉर्म फीस, पैकेजिंग चार्ज, या एक्स्ट्रा हिडन कॉस्ट नहीं होगी.

Swiggy और Zomato को मिलेगी टक्कर

इस लॉन्च के बाद Rapido का सीधा टक्कर अब Swiggy और Zomato से होगा. यह दोनों कंपनियां फिलहाल देश के सबसे बड़े फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म माने जाते हैं. हालांकि, इस बाजार में पहले भी कई कंपनियों ने कदम रखा है, लेकिन अब तक कोई भी इस डुओपॉली को तोड़ने में सफल नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: Swiggy-Zomato Scam: QR कोड से पेमेंट लेकर ठग रहे डिलीवरी बॉय, वायरल वीडियो ने खोली पोल

यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel