Ownly App: राइड प्रोवाइड करने वाला प्लेटफॉर्म Rapido ने भारत में अपना नया फूड डिलीवरी ऐप Ownly लॉन्च कर दिया है. Swiggy और Zomato को टक्कर देने के मकसद से कंपनी ने इस सर्विस का बीटा ट्रायल शुरू किया है, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से हुई है. पहले से ही एक लोकप्रिय राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म अब फूड डिलीवरी के सेक्टर में भी कदम रख रहा है.
फिलहाल ट्रायल के तहत यह सेवा बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों जैसे बायरासंद्रा, तावरेकरे, मांडीवाला (बाटम) लेआउट, होसुर सरजापुरा रोड (हसर) लेआउट और कोरमंगला में उपलब्ध कराई जा रही है. उम्मीद है कि यह पहल मौजूदा दिग्गज कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती साबित होगी.
गूगल प्ले स्टोर पर आया Ownly
जानकारी के अनुसार, Rapido का Ownly ऐप अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Google Play पर मौजूद है. फिलहाल, यह ऐप Apple App Store पर नहीं आया है. कंपनी दावा कर रही है कि यह प्लेटफॉर्म आसपास के रेस्टोरेंट से Swiggy और Zomato की तुलना में लगभग 15% कम दाम पर फूड डिलीवरी कर रहा है.
खास बात यह है कि Ownly रेस्टोरेंट से कोई कमीशन नहीं वसूलता, जबकि Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म 30% तक कमीशन लेते हैं. इसके बजाय, Rapido पर ऑर्डर एक फिक्स चार्ज करता है. इस ऐप की खासियत यह भी है कि इस ऐप के जरिए आप कम से कम चार मील्स सिर्फ 150 रुपये या उससे कम कीमत पर मंगा सकते हैं.
क्या रहेंगे डिलीवरी चार्जेस
- 100 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 25 रुपये डिलीवरी चार्ज.
- 4 किमी के अंदर के छोटे ऑर्डर पर 20 रुपये डिलीवरी चार्ज.
- कोई प्लेटफॉर्म फीस, पैकेजिंग चार्ज, या एक्स्ट्रा हिडन कॉस्ट नहीं होगी.
Swiggy और Zomato को मिलेगी टक्कर
इस लॉन्च के बाद Rapido का सीधा टक्कर अब Swiggy और Zomato से होगा. यह दोनों कंपनियां फिलहाल देश के सबसे बड़े फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म माने जाते हैं. हालांकि, इस बाजार में पहले भी कई कंपनियों ने कदम रखा है, लेकिन अब तक कोई भी इस डुओपॉली को तोड़ने में सफल नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: Swiggy-Zomato Scam: QR कोड से पेमेंट लेकर ठग रहे डिलीवरी बॉय, वायरल वीडियो ने खोली पोल
यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी

