15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज का Quordle 1318 था मुश्किल? यहां देखें पूरा सॉल्यूशन और स्मार्ट सॉल्विंग टिप्स

Wordle का एडवांस वर्जन Quordle हर दिन खिलाड़ियों के लिए नई चुनौती लेकर आता है. लेकिन आज की Quordle #1318 पहेली वाकई मुश्किल साबित हुई. कई यूजर्स ने इसे हल करने में हार मान ली. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो यहां जानिए आज का पूरा सॉल्यूशन और वो स्मार्ट टिप्स, जिनसे आप अपने अगले राउंड्स में आसानी से जीत हासिल कर पाएंगे.

आज का Quordle 1318 कई खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द साबित हुआ. चार-चार शब्दों वाली इस पहेली ने गेमर्स को खूब उलझाया. अगर आप भी अभी तक सही जवाब खोज नहीं पाए हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. यहां हम आपके लिए लाए हैं आज का सही Quordle Answer और साथ ही कुछ स्मार्ट ट्रिक्स, जिनसे आप आने वाली पहेलियों को आसानी से सॉल्व कर सकेंगे.

Quordle 1318: आज के हिंट्स

शुरुआती अक्षर (Starting Letters): R, W, M, K
अंतिम अक्षर (Ending Letters): N,N,N,A

  • आज के चारों शब्दों में कुल 8 अलग-अलग स्वर (A, E, O,) शामिल हैं.
  • आज के एक शब्द में अक्षर दोहराया नहीं गया है.
  • कोड में Q, Z, X, J जैसे कठिन अक्षर शामिल नहीं हैं.

Quordle 1318: हर शब्द का अर्थ

शब्द 1- एक काला पक्षी.
शब्द 2 – बुना हुआ / ताना-बाना करके तैयार किया हुआ.
शब्द 3- मीठा, बड़ा रसीला फल.
शब्द 4 – कर्मफल.

Quordle 1318 में आज के उत्तर

  • RAVEN
  • WOVEN
  • MELON
  • KARMA

Quordle खेलने के लिए टिप्स

Quordle के लिए हमेशा सही ओपनर चुनें: शुरुआत ऐसे शब्दों से करें जिनमें ज्यादा स्वर (A, E, I, O, U) और आम व्यंजन (R, S, T, L, N, C, D) हों. जैसे: ARISE, CLOUD, PLANT.

हर ग्रिड को साथ-साथ देखें: Wordle की तरह एक शब्द पर फंसने की बजाय, सभी चार ग्रिड्स को साथ में देखें. जहां सबसे ज्यादा ग्रीन हों, पहले उस पर फोकस करें.

डबल लेटर्स चेक करें: Quordle में अक्सर शब्दों में डबल लेटर्स जैसे SLEEP, APPLE) आते हैं. अगर कोई अक्षर बार-बार पीला या हरा दिखे, तो ध्यान दें कि वह डबल हो सकता है.

Elimination स्ट्रैटेजी अपनाएं: अगर कोई अक्षर किसी भी शब्द में नहीं आ रहा, तो आगे उसका उपयोग न करें. बची हुई संभावनाएं जल्दी साफ होंगी.

Endgame में पैटर्न सोचें: जब 2–3 अक्षर तय हो जाएं, तो पैटर्न से शब्द पहचानें.

धैर्य रखें: Quordle तेजी से सॉल्व करने की बजाय logical elimination से सॉल्व होता है. गलत guesses बचाने के लिए पहले सोचे-समझे शब्द डालें.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel