10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज का Quordle 1305 निकला बड़ा पेचीदा! जानिए आसान हिंट्स और जीतने की रणनीतियां

Quordle खेलना तो मजेदार होता है, लेकिन आज के Quordle 1305 ने सच में सबका दिमाग घुमा दिया. अगर आप भी लगातार कोशिश के बाद सही शब्द तक नहीं पहुंच पा रहे, तो यहां देखें आज का जवाब.

Quordle 1305 की पहेलियों ने आज फिर से खिलाड़ियों को उलझा दिया है. अगर आप भी सही जवाब ढूंढने में बार-बार असफल हो रहे हैं, तो अब चिंता छोड़ दें. यहां हम लेकर आए हैं Quordle 1305 का सही जवाब जिससे आपकी दिमागी कसरत तुरंत खत्म हो जाएगी.

Quordle 1305 के लिए हिंट

ऊपरी बाएं: किसी लक्ष्य की खोज में एक यात्रा/मिशन.

ऊपरी दाएं: किसी चीज से चिंगारी निकलना.

नीचे बाएं: बर्फ का रंग.

निचला दायां: दूसरों की तुलना में उच्च उच्चारण या स्वर.

Quordle 1305 में आज के उत्तर

  • QUEST
  • SPARK
  • WHITE
  • ACUTE

Quordle 1305: खास बातें

चारों शब्दों की शुरुआत अलग-अलग अक्षर से हुई है. जिसमें से एक शब्द की शुरुआत स्वर से हुई है.

चारों शब्दों में स्वर (A,E,I,U) शामिल थे.

BUGLE” ने पजल की जटिलता बढ़ा दी.

आज के पजल ने खिलाड़ी के शब्दज्ञान और त्वरित सोच दोनों को परखा.

Quordle खेलने के लिए टिप्स

Quordle की शुरुआत Strong Words से करें: पहले ऐसे शब्द डालें जिनमें ज्यादा स्वर (A, E, I, O, U) और कॉमन लेटर्स (R, T, N, S, L) हों. जैसे START, CRANE, STONE जैसे वर्ड मददगार साबित होंगे.

हर Guess को Analyze करें: चारों ग्रिड्स में अलग-अलग रिजल्ट आते हैं. इसलिए ध्यान से देखें कौन-सा लेटर कहां फिट हो रहा है.

Letters को Eliminate करें: अगर किसी लेटर का इस्तेमाल एक ग्रिड में गलत निकलता है, तो वह जानकारी बाकी तीन ग्रिड्स में भी मदद करेगी.

एक-एक Grid पर फोकस करें: एक साथ चारों पर उलझने की बजाय पहले आसान वाले Grid को सॉल्व करें. इससे बाकी के लिए सुराग मिलेंगे.

Common Patterns पहचानें: English में END, ING, ER, LY जैसे कॉमन एंडिंग्स और प्रीफिक्स होते हैं. इन्हें ध्यान में रखें.

शांत रहें और स्मार्ट Guess करें: रैंडम शब्द लिखने से बेहतर है कि हर Guess में नई जानकारी जुटाने की कोशिश करें.

Practice ही Master बनाएगी: जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना पैटर्न्स और शब्दों का अंदाजा आसानी से लगेगा.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel