11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब iPhone लीजिए भाड़े पर, EMI से भी पड़ेगा सस्ता, आ गई ये खास सर्विस

BytePe Launch: अब आपको महंगे स्मार्टफोन को खरीदने या EMI पर लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, अब महंगे से महंगा स्मार्टफोन चाहे वो iPhone हो या Samsung का Galaxy S25 Ultra को आप सब्सक्रिप्शन पर खरीद सकते हैं. दरअसल, भारत का पहला टेक सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म BytePe लॉन्च हो गया है. जिससे अब आप स्मार्टफोन को भी Netflix की तरह जितने चाहे उतने दिन के लिए सब्सक्रिप्शन पर ले सकेंगे. जानिए इस प्लेटफॉर्म के बारे में डिटेल्स में.

BytePe Launch: अगर आप iPhone जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसे अब EMI पर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि, भारत में BytePe प्लेटफॉर्म लॉन्च हो गया है, जिससे आप कोई भी स्मार्टफोन EMI से भी सस्ते में ले सकते हैं. सबसे खास बात तो आपको जितने दिनों के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना है बस इतने ही दिनों के पैसे देने होंगे. जी हां, BytePe प्लेटफॉर्म भारत का पहला टेक सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म है. भारत में स्मार्टफोन खरीदने के तरीके को बदलने के लिए Yaantra ब्रांड के को-फाउंडर जयंत झा ने BytePe प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. BytePe के जरिए वे EMI और भारी भरकम रकम में स्मार्टफोन खरीदने के तरीके को बदलकर सस्ते में प्रीमियम मॉडल्स तक भारतीय यूजर्स की पहुंच को बढ़ाना चाहते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है ये प्लेटफॉर्म और कैसे काम करता है ये प्लेटफॉर्म.

क्या है BytePe ऐप?

अब तक iPhone 17 से लेकर Samsung Galaxy जैसे प्रीमियम और महंगे स्मार्टफोन को खरीदने के लिए यूजर्स EMI ऑप्शन का सहारा लेते आए हैं. लेकिन अब उनके पास BytePe का ऑप्शन है. जिससे वे EMI से भी कम कीमत पर प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और जब तक चाहे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही हर साल अपग्रेड भी कर सकते हैं. दरअसल, BytePe एक सब्सक्रिप्शन मॉडल है. जिसके जरिए भारतीय यूजर्स iPhone या कोई भी प्रीमियम स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं. यानी कि Netflix की तरह आपको जितने समय तक के लिए स्मार्टफोन चाहिए आप उतने समय के लिए सब्सक्रिप्शन पर उसे ले सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने के हिसाब से एक मंथली चार्ज देना होगा.

कैसे काम करता है BytePe का सब्सक्रिप्शन मॉडल?

BytePe का सब्सक्रिप्शन मॉडल काफी आसान है. अगर आपको 6 महीने या जितने समय के लिए स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन पर लेना है, तो आपको एक साथ पूरे पैसे नहीं देने पड़ेंगे. आपको बस हर महीने फोन पर जो सब्सक्रिप्शन फीस तय की गई है, उसे देना होगा. ऐसे में आप उतने समय तक के लिए फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद आपको अपग्रेड का भी ऑप्शन दिया जाएगा. इतना ही नहीं, हर सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को स्मार्टफोन पर एक बार का 100% डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलता है. जिससे अगर फोन डैमेज भी हो जाए, तो यूजर को पैसे खर्च करने की टेंशन भी नहीं होगी.

12 महीने बाद मिलेंगे ये ऑप्शन?

BytePe सब्सक्रिप्शन मॉडल में यूजर्स को खास ऑप्शन भी मिलेंगे. जैसे कि 12 महीने के बाद यूजर्स चाहे तो नया मॉडल ले सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे. वहीं, अगर यूजर्स स्मार्टफोन को सब्सक्रिप्शन पर आगे कंटिन्यू नहीं रखना चाहते हैं, तो वे फोन वापस कर सब्सक्रिप्शन कैंसल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर यूजर्स उसी स्मार्टफोन को सब्सक्रिप्शन पर आगे कंटिन्यू रख उसे इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर एक साल बाद वह फोन पूरी तरह से यूजर्स का हो जाएगा.

कितने में आएगा iPhone 17?

BytePe पर iPhone के लेटेस्ट 17 मॉडल्स भी मिल जाएंगे. जिससे यूजर्स EMI की जगह BytePe पर iPhone 17 के मॉडल्स को मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकेंगे. iPhone 17 के बेस मॉडल को आप 3456 रुपये हर महीने के सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं. फिर हर महीने तय सब्सक्रिप्शन चार्ज दे कर आराम से फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद सब्सक्रिप्शन टाइम खत्म होने के बाद अगर चाहे तो उसे आगे जारी रख सकते हैं या फिर सब्सक्रिप्शन कैंसल कर दूसरे मॉडल को सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं. ऐसे में बजट के अंदर उनके पास iPhone भी आ जाएगा और चाहे तो फिर हर साल उसे बदल भी सकेंगे.

Vivo V60e भारत में लॉन्च, 200MP कैमरे वाले फोन की जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo V60e vs Vivo V50e: कौन सा मॉडल है ज्यादा पावरफुल, किसे खरीदना होगा फायदा का सौदा? जानें यहां

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel