20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nothing के इन फोन्स के लिए आया नया सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जानें कैसे करें जॉइन

Nothing ने अपने Phone 3a सीरीज के लिए Nothing OS 4.0 का Open Beta वर्जन जारी कर दिया है. इसमें यूजर्स को Stretch कैमरा प्रीसेट और Lock Glimpse जैसे नए फीचर्स मिलेंगे. नए सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से पहले बैकअप लेना न भूलें, क्योंकि जरूरत पड़ने पर आप रोलबैक भी कर सकते हैं.

नथिंग ने अपने Phone 3a सीरीज के लिए Nothing OS 4.0 का ओपन बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है. इसके जरिए यूजर्स Android 16 पर बेस्ड नए फीचर्स को ऑफिशियल रिलीज से पहले ट्राय कर सकते हैं. इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को Nothing Beta Hub से बीटा पैकेज डाउनलोड करना होगा. लेकिन ध्यान रहे, यह तभी चलेगा जब आपके फोन में Asteroids-V3.2-251013-1406 वाला लेटेस्ट स्टेबल बिल्ड इंस्टॉल हो. बीटा टेस्टिंग का मौका 7 नवंबर तक ही रहेगा.

Nothing OS 4.0 के फीचर्स

इस अपडेट में Nothing की विजुअल पहचान के हिसाब से नया आइकन सिस्टम दिया गया है, जो पहले से हल्का और एक जैसा दिखने वाला है. इसके अलावा, फोटोग्राफर जॉर्डन हेमिंगवे के साथ मिलकर बनाया गया एक नया “Stretch” कैमरा प्रीसेट भी ऐड किया गया है. इसकी मदद से कैमरा ऐप से ही फोटो में गहरे शैडो और ज्यादा ब्राइट हाइलाइट्स मिलते हैं.

एक और नया फीचर Lock Glimpse भी ऐड किया गया है, जो लॉक स्क्रीन पर अलग-अलग नौ कैटेगरी की वॉलपेपर इमेज घुमाकर दिखाता है. इसमें कॉन्टेक्स्ट से जुड़ा कंटेंट भी दिखाने का ऑप्शन है, लेकिन ये फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है. यूजर्स इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. जैसे चाहें तो इसे सिर्फ लेफ्ट स्वाइप पर दिखने तक सीमित कर सकते हैं. आने वाले अपडेट में यूजर्स अपनी पर्सनल फोटोज से इस कंटेंट को रिप्लेस भी कर पाएंगे.

इंस्टॉल करने से पहले जान लें ये बातें

चूंकि यह शुरुआती बीटा वर्जन है, इसलिए Nothing ने वार्निंग दी है कि इसे इंस्टॉल करने के बाद कुछ समय तक सिस्टम में थोड़ी अस्थिरता, ज्यादा हीट और बैटरी जल्दी खत्म होने जैसी दिक्कतें आ सकती हैं. यह सिस्टम-लेवल बीटा होने की वजह से इसमें वही प्री-इंस्टॉल ऐप्स और बिल्ट-इन फीचर्स हैं जो Nothing OS 4.0 बीटा में थे. यूजर्स कुछ प्री-लोडेड ऐप्स को हटा या डिसेबल कर सकते हैं, लेकिन कोर सिस्टम ऐप्स को फिलहाल नहीं हटाया जा सकता

इसके अलावा, Nothing अब अपने कुछ नॉन-फ्लैगशिप फोन्स में पहली बार कुछ पॉपुलर थर्ड-पार्टी ऐप्स का छोटा बंडल भी जोड़ रहा है. कंपनी का कहना है कि ये ऐप्स सोच-समझकर चुने गए हैं, इन्हें चाहें तो हटाया जा सकता है, और इनका मकसद प्रोडक्ट बिजनेस को टिकाऊ बनाए रखना है. 

Beta वर्जन कैसे जॉइन करें?

बीटा वर्जन में शामिल होने के लिए पहले Settings > System > Nothing Beta Hub में जाएं, लेकिन इसके लिए पहले Beta APK इंस्टॉल करना जरूरी है. अगर अपने-आप रीडायरेक्ट नहीं होता, तो आप System updates में जाकर मैन्युअली अपडेट चेक कर सकते हैं. अपना फीडबैक आप Feedback पैनल से या nothing.community वेबसाइट पर भी भेज सकते हैं.

Rollback करने से पहले बैकअप कर लें डेटा

Phone 3a और Phone 3a Pro के लिए rollback पैकेज भी उपलब्ध हैं. अगर आप Nothing OS 3.2 पर वापस जाते हैं, तो Google के rollback नियमों के तहत फोन factory reset हो जाएगा, यानी आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा. इसलिए अपडेट या रोलबैक करने से पहले डेटा का बैकअप लेना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 5G हुआ Geekbench पर स्पॉट! लॉन्च से पहले ही सामने आए दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस स्कोर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel