16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेटफ्लिक्स ने चुपचाप हटाया कास्टिंग फीचर, कुछ ही टीवी पर मिलेगा ऐक्सेस

Netflix Casting: नेटफ्लिक्स ने ज्यादातर स्मार्ट टीवी पर मोबाइल कास्टिंग बंद कर दी है. अब केवल चुनिंदा डिवाइस पर ही यह फीचर मिलेगा.

Netflix Casting: नेटफ्लिक्स ने चुपचाप एक बड़ा बदलाव कर दिया है. अब ज्यादातर स्मार्ट टीवी पर मोबाइल से शो या फिल्म कास्ट करना संभव नहीं होगा. इस फैसले ने लाखों यूजर्स को हैरान कर दिया है क्योंकि बिना किसी चेतावनी के यह फीचर अचानक गायब हो गया.

अचानक गायब हुआ कास्ट बटन

पिछले कुछ हफ्तों से यूजर्स शिकायत कर रहे थे कि नेटफ्लिक्स ऐप में कास्ट बटन दिखना बंद हो गया है. कंपनी के सपोर्ट पेज पर भी साफ लिखा गया कि अब मोबाइल से टीवी पर कास्टिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा. हालांकि बाद में पेज अपडेट कर दिया गया और बताया गया कि केवल कुछ चुनिंदा डिवाइस ही इस फीचर को सपोर्ट करेंगे.

किन डिवाइस पर चलेगा कास्ट

अब नेटफ्लिक्स केवल Chromecast (3rd gen या पुराने वर्जन जिनमें रिमोट नहीं है), Google Nest Hub स्मार्ट डिस्प्ले, कुछ Vizio टीवी और Compal टीवी पर ही कास्टिंग की सुविधा देगा. जिन टीवी में नेटफ्लिक्स का अपना ऐप मौजूद है, वहां मोबाइल से कास्टिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है.

रिमोट से ही करना होगा कंट्रोल

कंपनी के कस्टमर केयर ने भी साफ किया है कि अगर आपके टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस में खुद का रिमोट है, तो मोबाइल से कास्टिंग नहीं होगी. यानी अब नेटफ्लिक्स देखने के लिए आपको अपने टीवी के रिमोट का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा.

पहले ही हटाया था AirPlay सपोर्ट

यह पहली बार नहीं है जब नेटफ्लिक्स ने कास्टिंग फीचर पर रोक लगाई हो. इससे पहले iOS पर AirPlay और Google TV ऐप से कास्टिंग सपोर्ट भी खत्म कर दिया गया था. साथ ही, ऐड-सपोर्टेड प्लान वाले यूजर्स को भी कास्टिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. कंपनी ने इस बदलाव का कारण सिर्फ इतना बताया है कि यह कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए किया गया है.

Image 24
————————-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सुझाव: Netflix-YouTube जैसे OTT पर अश्लील कंटेंट रोकने के लिए अब Aadhaar वेरिफिकेशन जरूरी

एलन मस्क ने कैंसिल किया नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, वजह जानकर आप भी कहेंगे- बात तो सही है

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel