Netflix Casting: नेटफ्लिक्स ने चुपचाप एक बड़ा बदलाव कर दिया है. अब ज्यादातर स्मार्ट टीवी पर मोबाइल से शो या फिल्म कास्ट करना संभव नहीं होगा. इस फैसले ने लाखों यूजर्स को हैरान कर दिया है क्योंकि बिना किसी चेतावनी के यह फीचर अचानक गायब हो गया.
अचानक गायब हुआ कास्ट बटन
पिछले कुछ हफ्तों से यूजर्स शिकायत कर रहे थे कि नेटफ्लिक्स ऐप में कास्ट बटन दिखना बंद हो गया है. कंपनी के सपोर्ट पेज पर भी साफ लिखा गया कि अब मोबाइल से टीवी पर कास्टिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा. हालांकि बाद में पेज अपडेट कर दिया गया और बताया गया कि केवल कुछ चुनिंदा डिवाइस ही इस फीचर को सपोर्ट करेंगे.
किन डिवाइस पर चलेगा कास्ट
अब नेटफ्लिक्स केवल Chromecast (3rd gen या पुराने वर्जन जिनमें रिमोट नहीं है), Google Nest Hub स्मार्ट डिस्प्ले, कुछ Vizio टीवी और Compal टीवी पर ही कास्टिंग की सुविधा देगा. जिन टीवी में नेटफ्लिक्स का अपना ऐप मौजूद है, वहां मोबाइल से कास्टिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है.
रिमोट से ही करना होगा कंट्रोल
कंपनी के कस्टमर केयर ने भी साफ किया है कि अगर आपके टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस में खुद का रिमोट है, तो मोबाइल से कास्टिंग नहीं होगी. यानी अब नेटफ्लिक्स देखने के लिए आपको अपने टीवी के रिमोट का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा.
पहले ही हटाया था AirPlay सपोर्ट
यह पहली बार नहीं है जब नेटफ्लिक्स ने कास्टिंग फीचर पर रोक लगाई हो. इससे पहले iOS पर AirPlay और Google TV ऐप से कास्टिंग सपोर्ट भी खत्म कर दिया गया था. साथ ही, ऐड-सपोर्टेड प्लान वाले यूजर्स को भी कास्टिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. कंपनी ने इस बदलाव का कारण सिर्फ इतना बताया है कि यह कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए किया गया है.

एलन मस्क ने कैंसिल किया नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, वजह जानकर आप भी कहेंगे- बात तो सही है

