Mukesh Ambani Diwali Gift Jio Recharge : मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास अलग अलग यूजर्स के लिए अलग अलग रीचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. कंपनी समय समय पर यूजर्स के लिए नये - नये रीचार्ज पैक लाती रहती है. जियो के पास एक ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को शानदार ओटीटी मिलते हैं. जियो के जिस रीचार्ज प्लान की जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं, वह एक प्रीपेड प्लान है. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किये ओटीटी स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यही नहीं, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का भी ऐक्सेस मिलता है.
Mukesh Ambani's telecom company Reliance Jio has different recharge plans for different users. The company keeps bringing new recharge packs for the users from time to time. Jio has such a plan in which users get great OTT. The recharge plan of Jio about which we are going to give you information today, is a prepaid plan. The biggest advantage of this plan is that you can enjoy OTT streaming without spending extra money. Not only this, in this plan you also get access to unlimited 5G data.