31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर, वॉयस और SMS ओनली प्लान में नहीं मिलेगा डेटा बूस्टर

Jio Recharge : जियो ने हाल ही में दो नये वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं, जो खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किये गए हैं जो मुख्य रूप से कॉलिंग और SMS सेवाओं पर निर्भर रहते हैं.

TRAI के निर्देशों का पालन करते हुए रिलायंस के टेलीकॉम यूनिट, Jio ने हाल ही में दो नये वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान लॉन्च किये, जो खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो मुख्य रूप से कॉलिंग और SMS सेवाओं पर निर्भर रहते हैं. इसके बाद, टेलीकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाये रखने के लिए Reliance Jio कंपनी ने इन प्लान्स की कीमतों में कटौती की. हालांकि, इसके अलावा, अब टेलीकाॅम टॉक ने पुष्टि की है कि Jio वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान्स पर डेटा वाउचर की सुविधा नहीं देगा. Jio ने इस बात की पुष्टि अपने X (पूर्व में Twitter) सोशल मीडिया हैंडल के जरिये की है.

JioCare ने एक यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कंपनी Data-Only Packs (11/19/29/49/175/219/289/359) ऑफर करती है, जो सीमित वैधता के साथ डेटा उपलब्ध कराते हैं. अगर आपको इंटरनेट इस्तेमाल करना है, तो आप इनमें से किसी भी पैक का रीचार्ज कर सकते हैं. हालांकि, JioCare ने यह भी स्पष्ट किया कि Data Booster या Data Add-On Packs (69/139) को रीचार्ज नहीं किया जा सकता अगर आपके अकाउंट में सिर्फ वॉयस और SMS प्लान एक्टिव है.

जियो के वॉयस और SMS ओनली प्लान

जियो का 448 रुपये वाला रीचार्ज प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, 1,000 मुफ्त SMS और जियो सिनेमा व अन्य Jio ऐप्स का ऐक्सेस मिलता है. हालांकि, इस प्लान में मोबाइल डेटा शामिल नहीं हैं. पहले इस प्लान की कीमत 458 रुपये थी, जिसे बाद में घटाकर 448 रुपये कर दिया गया.

जियो ने अपने वॉयस और SMS ओनली प्लान तहत 1,748 रुपये के रीचार्ज प्लान की भी घोषणा की है, जिसमें 336 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 3,600 फ्री SMS शामिल हैं. इसके अलावा, यूजर्स को Jio Cinema और Jio TV ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है. हालांकि, इस प्लान में कोई मोबाइल डेटा शामिल नहीं है. गौरतलब है कि पहले इस प्लान की कीमत 1,958 रुपये थी, जिसमें 365 दिनों की वैधता मिलती थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे कम कीमत में पेश किया है.

TRAI की सख्ती के बाद Jio – Airtel – Vi ने सस्ते किये कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स, जानिए किसका रीचार्ज फायदेमंद

सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel