JIO Only Calling Plan: अगर आप जियो यूजर हैं और बस कॉलिंग वाले प्लान की तलाश में हैं तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए दो नए ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें यूजर्स सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा पाएंगे. साथ ही इन प्लान्स में यूजर्स को फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी. जियो के इन नए प्लान्स की कीमत सिर्फ 448 और 1,748 रुपये है. किफायती दाम में लॉन्च हुए इन प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिन और 336 दिन यानी पूरे साल भर की होगी. ऐसे में यूजर्स को पूरे साल भर रिचार्ज करने के झंझट से छुट्टी मिल जाएगी.
जियो का 448 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस 448 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. 84 दिनों तक यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को फ्री 1000 SMS की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा Jio Cinema और Jio Tv का फ्री एक्सेस भी इस प्लान में यूजर्स को मिलेगा.
जियो का 1748 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस 1748 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. 336 दिन यानी कि पूरे 11 महीनों तक यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को फ्री 3600 SMS की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा JioCinema, JioTV, और JioCloud का फ्री एक्सेस भी इस प्लान में यूजर्स को मिलेगा.
किसके लिए है बेस्ट ऑप्शन
रिलायंस जियो के ये दो प्लान्स उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है. या फिर ऐसे यूजर्स जो दो नंबरों का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए भी ये प्लान्स अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. इन प्लान्स को लेने के बाद यूजर्स को साल भर रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें