20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: घर में है ये चीजें तो तुरंत करें बाहर, धन से सदा भरी रहेगी जेब

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और कंगाली बढ़ाती हैं. इस वजह से इन्हें कभी भी अपने घर में नहीं रखना चाहिए. चलिए जानते हैं वे कौन-कौन सी चीजें हैं, जिनका घर में होना बहुत ही अशुभ माना जाता है.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में यदि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, तो घर-परिवार में कभी भी धन की कमी नहीं होती. हम लोग घर में अनजाने बहुत सी ऐसी चीजें रखते हैं या लाते हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं, जिससे घर की लक्ष्मी और सुख-शांति चली जाती है और कंगाली आने लगती है. इसलिए ऐसी चीजों को अपने घर में कभी नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं ये चीजें क्या हैं.

घर में इन चीजों को रखने से आ सकती है कंगाली

1. टूटा-फूटा सामान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटे-फूटे बर्तन, घड़ी, आइने या फर्नीचर रखना अशुभ होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक तंगी आती है. इसलिए ऐसी चीजें घर से तुरंत हटा देनी चाहिए. इसके अलावा इससे घर की सुंदरता भी खराब होती है.

2. बेकार चीजों का ढेर

कहा जाता है कि समृद्ध परिवार कभी भी अपने घर में अनावश्यक या पुराना सामान जमा करके नहीं रखते. पुराने अखबार, कपड़े, खाली डिब्बे और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाधित करते हैं. वास्तु के अनुसार, जहां अव्यवस्था होती है, वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती.

3. खराब या जंग लगे नल और टैंक

जल यानी पानी को घर की समृद्धि का प्रतीक माना गया है. यदि घर में जंग लगा नल हो, पानी की लीक की समस्या हो या टैंक लंबे समय से बंद हों, तो ये अशुभ माने जाते हैं. कहा जाता है कि इससे घर में तंगी आती है.

4. टूटी हुई देवी-देवताओं की मूर्तियां

घर में टूटी हुई देवी-देवताओं की मूर्तियां रखना वास्तु शास्त्र में शुभ नहीं माना जाता. कहा जाता है कि खंडित मूर्तियां सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बाधित करती हैं.

5. मुख्य द्वार पर अव्यवस्था


मुख्य द्वार घर की ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है. यदि मुख्य द्वार पर गंदगी या बिखराव हो, तो घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती और सुख-समृद्धि की कमी होने लगती है.

6. सूखे या मुरझाए पौधे

वास्तु शास्त्र में पौधों को जीवन ऊर्जा का प्रतीक बताया गया है. सूखे और मुरझाए पौधे नकारात्मकता और आर्थिक तंगी का संकेत होते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Shastra: सोते समय इस दिशा की ओर न रखें पैर, धन-स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर, जानें सोने की सही दिशा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel