Jio Recharge Plan: जब टेलीकॉम सेक्टर की बात होती है, तो रिलायंस जियो का जिक्र आना तय है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के रूप में, जियो 460 मिलियन से अधिक ग्राहकों के विशाल नेटवर्क का दावा करता है. कंपनी अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रिचार्ज प्लान पेश करती है.
मोबाइल डेटा खपत में हाल ही में जबरदस्त बढ़ोतरी को देखते हुए Jio ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से मुक्ति दिलाने के साथ ही कॉलिंग, डेटा उपयोग और ओटीटी स्ट्रीमिंग की चिंता से राहत देता है. हम जिस प्लान की बात करे हैं उसकी कीमत ₹749 है और यह प्लान लाखों यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. आइये विस्तार से समझते है इस प्लान के बारे में और जानते है क्या-क्या बेनिफिट्स देखने को मिलता है प्लान में…
Jio का ₹749 वाला प्लान
रिलायंस जियो अपने ₹749 वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पूरे 72 दिनों की वैधता देता है, जिसमें लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा. साथ ही, इस प्लान में हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी.
डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो जियो इस प्लान में कुल 164GB डेटा उपलब्ध करा रहा है, जिसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. खास बात यह है कि जियो इस प्लान में अतिरिक्त 20GB डेटा भी दे रहा है. अगर आपका डेली डेटा खत्म हो जाता है, तो भी आप 64Kbps की स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं.
यह भी पढ़े: BSNL ने कराई करोड़ो IPL फैंस की मौज, मात्र ₹251 में मिल रहा 251GB डेटा का लाभ
ढेरों बेनिफिट्स का भरमार है यह प्लान
Jio का ₹749 वाला प्लान शानदार अतिरिक्त बेनिफिट्स के साथ आता है. ग्राहकों को 90 दिनों की Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी, साथ ही 50GB AI क्लाउड स्टोरेज भी दिया जाएगा. इसके अलावा, यूजर्स को Jio TV का फ्री एक्सेस मिलेगा, जिससे वे ढेरों टीवी चैनल्स का लुत्फ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकेंगे.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें