22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JIO और NHAI के बीच हुई बड़ी डील, SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट

Jio NHAI Safety Alert: रिलायंस जियो और NHAI ने मिलकर हाईवे पर मोबाइल सेफ्टी अलर्ट सिस्टम लॉन्च किया है. इसके तहत SMS और WhatsApp से मिलेगी सुरक्षा संबंधी चेतावनी

Jio NHAI Safety Alert: राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और रिलायंस जियो ने मिलकर ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो चलते-फिरते मोबाइल पर ही सेफ्टी अलर्ट देगा. यह कदम सड़क सुरक्षा को नयी दिशा देने वाला साबित हो सकता है.

मोबाइल पर सीधे अलर्ट

जियो के 4G और 5G नेटवर्क के जरिये ड्राइवरों को कोहरे वाले हिस्सों, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, आवारा पशु जोन और डायवर्जन की जानकारी पहले से ही मिल जाएगी. अलर्ट एसएमएस, व्हाट्सऐप और हाई-प्रायोरिटी कॉल के जरिये भेजे जाएंगे, ताकि यात्रियों तक तुरंत सूचना पहुंचे.

बिना अतिरिक्त हार्डवेयर

इस सिस्टम की खासियत यह है कि इसके लिए सड़क किनारे कोई नया उपकरण लगाने की जरूरत नहीं होगी. मौजूदा टेलीकॉम टावरों से ही यह पूरी तरह ऑटोमेटेड तरीके से काम करेगा. यानी जहां जियो नेटवर्क है, वहां सुरक्षा संदेश स्वतः सक्रिय हो जाएंगे.

अधिकारियों का बयान

NHAI चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा कि यह पहल यात्रियों को समय पर सटीक जानकारी देने की दिशा में बड़ा कदम है. वहीं, जियो के प्रेसिडेंट ज्योतिंद्र ठक्कर ने भरोसा जताया कि उनके नेटवर्क की ताकत से यह अलर्ट सिस्टम लाखों लोगों तक पहुंच सकेगा और यात्रा और सुरक्षित बनेगी.

पायलट से देशभर तक विस्तार

शुरुआत में यह प्रोजेक्ट कुछ चुनिंदा हाईवे पर पायलट रूप में चलेगा. बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. साथ ही इसे राजमार्गयात्रा ऐप और हेल्पलाइन 1033 से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को एकीकृत सुरक्षा अनुभव मिलेगा.

Image 26
————————-

Google Maps अब आपकी कार में रोड को लाइव स्कैन करके बताएगा कब बदलनी है लेन

Google Maps में हुआ Gemini AI का इंटीग्रेशन, नए वॉइस टूल और ट्रिप असिस्टेंस जैसे फीचर कर देंगे सफर आसान

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel