Jio Recharge Free Netflix: भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए जियो ने एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है जो सिर्फ डेटा और कॉलिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें फ्री Netflix और Google Gemini जैसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं. यह ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो मनोरंजन और टेक्नोलॉजी दोनों का पूरा फायदा एक ही पैकेज में चाहते हैं. 1299 रुपये की कीमत पर मिलने वाला यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसे जियो के सबसे आकर्षक ऑफर्स में गिना जा रहा है.
1299 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
जियो ने हमेशा से भारतीय टेलीकॉम मार्केट में आक्रामक रणनीति अपनाई है. डेटा क्रांति से लेकर OTT प्लैटफॉर्म्स तक, कंपनी ने यूजर्स को लगातार नये ऑफर्स दिये हैं. अब 1299 रुपये का यह रिचार्ज प्लान उसी सिलसिले की अगली कड़ी है, जिसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. कुल मिलाकर 168GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी इस प्लान को लंबे समय तक उपयोगी बनाती है.
फ्री Netflix, JioHome, JioHotstarसब्सक्रिप्शन
जियो के इस प्लान का सबसे बड़ा आकर्षण फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन है. आज के दौर में OTT कंटेंट यूजर्स की पहली पसंद बन चुका है और जियो का यह कदम सीधे तौर पर उन ग्राहकों को टारगेट करता है जो मनोरंजन को प्राथमिकता देते हैं. इसके अलावा JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल और JioHotstar का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मल्टी-एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता है. रोमिंग और कॉलिंग की सुविधा इसे ट्रैवलर्स और बिजनेस यूजर्स के लिए भी उपयोगी बनाती है.
Google Gemini का प्रो प्लान 18 महीने के लिए फ्री
जियो ने इस प्लान में सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा है. Google Gemini का प्रो प्लान 18 महीने के लिए फ्री देना एक बड़ा कदम है. इसकी कीमत 35,100 रुपये है, जो यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल्स का ऐक्सेस देता है. यह ऑफर जियो को सिर्फ टेलीकॉम कंपनी नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म के रूप में भी स्थापित करता है. साथ ही Jio AI Cloud सब्सक्रिप्शन कंपनी की डिजिटल इकोसिस्टम स्ट्रैटेजी को मजबूत करता है.
जियो के पैकेज में OTT और AI भी शामिल
टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो का यह कदम मार्केट में प्रीमियम यूजर्स को आकर्षित करने के लिए है. जहां अन्य कंपनियां सिर्फ डेटा और कॉलिंग पर फोकस कर रही हैं, वहीं जियो ने OTT और AI को पैकेज में शामिल कर एक नया ट्रेंड सेट किया है. इससे कंपनी को न सिर्फ यूजर्स की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि ब्रांड वैल्यू भी मजबूत होगी.
यूजर्स के लिए गोल्डन डील!
जियो का यह प्लान आने वाले समय में टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए बेंचमार्क साबित हो सकता है. उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी इसी तरह के ऑफर्स लेकर आएंगी.यूजर्स के लिए यह एक गोल्डन डील है, जिसमें मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन सब कुछ एक ही पैकेज में मिल रहा है.
ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.
यह भी पढ़ें: ये है Jio का सबसे दमदार प्लान: सालभर डेटा, कॉलिंग और ₹35,000 का गिफ्ट
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने बदला खेल: देखें जनवरी 2026 के धमाकेदार डेटा ऐड-ऑन पैक

