13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या आपको भी आया Instagram पासवर्ड बदलने का ईमेल? जानें 1.75 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक की सच्चाई और सेफ रहने का तरीका

Instagram को लेकर 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने का दावा किया गया, जिससे पासवर्ड रीसेट स्कैम बढ़ गए. हालांकि Meta ने किसी भी हैक से इनकार करते हुए इसे तकनीकी गलती बताया. फिर भी यह घटना ऑनलाइन सेफ्टी के बढ़ते खतरे को दिखाती है और अकाउंट सेफ रखना जरूरी बनाती है. आइए आपको बताते हैं कैसे आप अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं.

Instagram Data Breach: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बड़ी साइबर सेफ्टी की चेतावनी सामने आई है. हाल ही में हुए एक डेटा लीक में लाखों अकाउंट की जानकारी बाहर आ गई है, जिससे लोगों का निजी डेटा खतरे में पड़ गया है. हालात और भी गंभीर इसलिए हो गए हैं क्योंकि हैकर्स इस मौके का फायदा उठाकर पासवर्ड रीसेट वाले हमले कर रहे हैं, ताकि अकाउंट पर कब्जा किया जा सके. शनिवार शाम (भारतीय समय) को साइबर सिक्योरिटी कंपनी Malwarebytes ने दावा किया कि Meta की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram से बड़ी मात्रा में डेटा चोरी हुआ है. कंपनी के मुताबिक करीब 1 करोड़ 75 लाख यूजर्स की निजी जानकारी हैक होकर बाहर निकल गई है.

कंपनी ने क्या जवाब दिया?

Malwarebytes की रिपोर्ट आने के बाद भी Meta ने किसी भी तरह के डेटा लीक की पुष्टि नहीं की है. कंपनी ने कहा कि एक तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसकी वजह से किसी बाहरी व्यक्ति को कुछ Instagram यूजर्स के लिए पासवर्ड रीसेट वाली ईमेल भेजने का मौका मिल गया था. उन्होंने साफ किया कि उनके सिस्टम में कोई सेंधमारी नहीं हुई है और यूजर्स के Instagram अकाउंट पूरी तरह सेफ हैं.

यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर साइबर ठगी और हैकिंग का खतरा लगातार बढ़ रहा है और आज के डिजिटल दौर में अपने अकाउंट को सेफ रखना कितना जरूरी हो गया है. आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं.

Instagram अकाउंट को सेफ कैसे रखें?

Two-Factor Authentication (2FA) चालू करें

Instagram की Settings में जाकर Security सेक्शन से 2FA ऑन करें, ताकि पासवर्ड के साथ मोबाइल पर या ऐप में आने वाला कोड भी डालना पड़े. इससे कोई दूसरा आपकी ID आसानी से लॉगिन नहीं कर पाएगा.

मजबूत और अलग पासवर्ड रखें

कम से कम 12 अक्षरों का पासवर्ड बनाएं, जिसमें बड़े-छोटे अक्षर, नंबर और चिन्ह हों. अपना नाम, जन्मतिथि या एक ही पासवर्ड हर जगह इस्तेमाल न करें. अगर कुछ गड़बड़ लगे तो तुरंत पासवर्ड बदल दें.

फर्जी लिंक और मैसेज से बचें

किसी अनजान DM, ईमेल या कमेंट में आए लिंक पर क्लिक न करें, चाहे उसमें अकाउंट बंद होने की बात ही क्यों न लिखी हो. हमेशा Instagram ऐप के अंदर जाकर ही नोटिफिकेशन या अलर्ट चेक करें.

लॉग-इन एक्टिविटी देखते रहें

Settings में Security के अंदर Login Activity में जाकर देखें कि आपकी ID कहां-कहां से खुली है. अगर कोई अनजान डिवाइस या जगह दिखे तो उसे तुरंत लॉग-आउट कर दें और अपनी ईमेल व मोबाइल नंबर अपडेट कर लें.

प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत करें

अकाउंट को प्राइवेट कर दें, कौन आपको मैसेज या टैग कर सकता है इसे कंट्रोल करें, ऑनलाइन स्टेटस छुपाएं और Accounts Center में जाकर Security Checkup चला लें, ताकि किसी भी कमजोरी को जल्दी ठीक किया जा सके.

यह भी पढ़ें: कहीं आपने भी तो नहीं बता दीं ChatGPT को अपनी पर्सनल बातें? देर होने से पहले जानें कैसे करें पूरी हिस्ट्री डिलीट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel