Carry Minati Net Worth: डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में YouTube एक ऐसा मंच बनकर उभरा है, जहां क्रिएटर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपार संपत्ति अर्जित कर रहे हैं. कॉमेडी स्केच से लेकर गेमिंग वीडियो तक, YouTube सितारों ने अपनी रचनात्मकता और व्यक्तित्व के दम पर विशाल दर्शकवर्ग तैयार किया है और करोड़ों की कमाई की है. इन्हीं में से एक नाम भारत के काफी चर्चित यूट्यूबर कैरी मिनाटी का भी है. आइए जानते हैं कैरी मिनाटी से जुड़ी कुछ रोचक बातें और उनकी कुल कमाई.
कौन है कैरी मिनाटी?
भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर अजय नागर जिन्हें उनके ऑनलाइन नाम कैरी मिनाटी के नाम से जाना जाता है, युवाओं के बीच खासे चर्चित हैं. कैरी मिनाटी हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं. अपनी हास्यपूर्ण रोस्ट और तीखी टिप्पणियों के लिए मशहूर कैरी मिनाटी ने यूट्यूब पर एक अलग पहचान बनाई है. उनके चैनल पर 42 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और अब तक अरबों बार उनके वीडियो देखे जा चुके हैं. इस सफलता ने उन्हें न केवल इंटरनेट सेंसेशन बनाया है, बल्कि वह भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में भी गिने जाते हैं.
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S25 Edge कल होगा लॉन्च, 200MP कैमरा, धांसू फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत
कितनी है कैरी मिनाटी की कुल कमाई
यह जानकारी यूट्यूबर डॉट मी की एक रिपोर्ट पर आधारित है, जिसके अनुसार कैरी मिनाटी की कुल संपत्ति का अनुमान लगभग 13 करोड़ रुपये से लेकर 78 करोड़ रुपये (लगभग 1.56 मिलियन से 9.39 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के बीच लगाया गया है. हाल के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने पिछले 7 दिनों में लगभग 4.1 लाख रुपये, पिछले 30 दिनों में करीब 8.2 लाख रुपये, और बीते 90 दिनों में लगभग 39.6 लाख रुपये की कमाई की है.
यदि मासिक कमाई की बात करें, तो जनवरी 2025 में उन्होंने करीब 8.35 लाख रुपये, फरवरी में 8.27 लाख, मार्च में 7.73 लाख और अप्रैल में लगभग 7.88 लाख रुपये की आमदनी की थी.
यह सभी आंकड़े मुख्य रूप से यूट्यूब से होने वाली आय के आधार पर हैं, जिनमें ब्रांड डील्स, प्रमोशनल कंटेंट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से होने वाली कमाई शामिल नहीं की गई है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें