10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो असली है या Deepfake कैसे पता करें? जानें खुद को सेफ रखने के तरीके

Deepfake: डीपफेक एक ऐसा वीडियो, फोटो या ऑडियो होता है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया जाता है, ताकि किसी व्यक्ति को ऐसा दिखाया या सुनाया जा सके जैसे उसने कुछ कहा या किया हो, जबकि उसने असल में ऐसा नहीं किया होता. कई ऐसे संकेत होते हैं जिनसे पता चल सकता है कि कोई वीडियो डीपफेक है या नहीं. आइए आपको बताते हैं.

Deepfake: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हुआ. उस वीडियो को मशहूर गेमिंग क्रिएटर पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग से जोड़कर देखा जाने लगा और देखते ही देखते ऑनलाइन विवाद खड़ा हो गया. नौबत यह हुई की बुधवार को उस वायरल वीडियो को लेकर पायल धरे ने एक लंबा बयान जारी किया. पायल ने साफ कहा कि वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं हैं और उस क्लिप का उनके जीवन, पहचान या फैसलों से कोई लेना-देना नहीं है.

इस घटना ने एक बार फिर डीपफेक कंटेंट की बढ़ती समस्या पर ध्यान खींचा है और लोगों के बीच यह चर्चा शुरू कर दी है कि डीपफेक क्या होते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

क्या है डीपफेक? (What is Deepfake)

डीपफेक ऐसा वीडियो, फोटो या ऑडियो होता है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया जाता है, ताकि किसी व्यक्ति को ऐसा दिखाया या सुनाया जा सके जैसे उसने कुछ कहा या किया हो, जबकि उसने असल में ऐसा नहीं किया होता. इसमें असली फुटेज के साथ AI से बनाए गए चेहरे के हाव-भाव और आवाज को जोड़ा जाता है. ये कंटेंट इतना असली लगता है कि पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. आजकल ऐसे डीपफेक कंटेंट का इस्तेमाल गलत जानकारी फैलाने, किसी की छवि खराब करने और लोगों को ऑनलाइन गुमराह करने के लिए तेजी से किया जा रहा है.

डीपफेक वीडियो की पहचान कैसे करें?

कई ऐसे संकेत होते हैं जिनसे पता चल सकता है कि कोई वीडियो डीपफेक है. जैसे चेहरे की हरकतें अजीब लगना, चेहरे के किनारों का धुंधला दिखना या होंठों की आवाज और मूवमेंट का मेल न खाना. कई बार चेहरे की रोशनी बैकग्राउंड से अलग दिखती है या एक्सप्रेशन बार-बार एक जैसे लगते हैं.

इसके अलावा वीडियो के सोर्स पर भी ध्यान देना जरूरी है. अगर वीडियो किसी अनजान अकाउंट, संदिग्ध लिंक या ऐसे प्लेटफॉर्म से आया है जो फेक कंटेंट के लिए जाने जाते हैं, तो तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए.

खुद को कैसे रखें सेफ?

डीपफेक से बचने के लिए लोगों को संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए, खासकर जब वे सनसनीखेज दावों के साथ शेयर किए गए हों. किसी भी जानकारी पर भरोसा करने या उसे आगे फैलाने से पहले भरोसेमंद न्यूज सोर्स से उसकी पुष्टि जरूर करें.

सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत रखें और अपनी निजी फोटो या वीडियो सोच-समझकर ही शेयर करें. अगर आपको सोशल मीडिया पर फर्जी या भ्रामक कंटेंट दिखे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि उसकी जांच होकर हटाया जा सके.

यह भी पढ़ें: क्या होगा जब कभी सचेत हुआ AI? कैम्ब्रिज के फिलॉसफर का दावा- हमें पता भी नहीं चलेगा

फेक ग्राफ़िक्स से सावधान रहें

Mohan Bhagwat
फेक ग्राफ़िक्स से सावधान रहें

Fact check: फैलाई जा रही है मोहन भागवत की प्रभात खबर के Logo वाली भ्रामक तस्वीर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel